WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डिप्लोमा(Diploma ) क्या है : इसे करने से क्या होगा ,फायदे और नुकसान

डिप्लोमा (Diploma ) क्या है :

यदि आप डिप्लोमा (Diploma) के बारे में जानते है तो अच्छी बात है ,लेकिन यदि आप डिप्लोमा के बारे में नहीं जानते है तो यहाँ हम आपको डिप्लोमा से जुड़ी जानकारिओं को  विस्तार से साझा करेंगे, डिप्लोमा एक ऐसा शैक्षणिक या व्यावसायिक प्रमाण पत्र है, जिससे  किसी  भी विशेष क्षेत्र में कौशल या ज्ञान,अनुभव  को विकसित करने के लिए प्राप्त किया जाता है। इसमें आपके द्वारा चुने गए विशेष  विषय का न सिर्फ ज्ञान बल्कि भौतिक ज्ञान , प्रैक्टिकल करवाए जाते है ,

  • यह कोर्सेज करने के बाद आपको नौकरी मिलने में आसानी होगी ,आप अपने देश के साथ दूसरे देश में भी डिप्लोमा के प्रमाण पत्र दिखा कर नौकरी पा सकते है ,आपको सैलरी भी अच्छी दी जायेगी ,
  • यह  इंजीनियरिंग की तरह है ,आप जूनियर इंजीनियरिंग कह सकते है ,  यह कम समय में किया जा सकता है
  • आप डिप्लोमा दशवी पास करने के बाद कर सकते है , टेक्निकल कोर्सेज में बहुत सारे विषय है वह आप अपने इच्छा के अनुसार चुन सकते है साथ में आप टेक्निकल कोर्सेज को 6 माह से 3 साल तक का कर सकते है। 

खर्च :- डिप्लोमा कोर्सेज करने में अगर खर्चे के बारे में बात किया जाए तो यह आप पे निर्भर करता है,की आप कहा से , कौन से कॉलेज से करने की इच्छा है , यदि आप सरकारी संसथान से करेंगे तो आपके कम पैसे लगेंगे , वही यदि आप प्राइवेट से करेंगे तो आपको ज्यादा पैसे देने पर सकते है। 

डिप्लोमा करने के उद्देश्य क्या हो सकते है –

  1. कौशल विकास 
    डिप्लोमा आपको किसी विशेष क्षेत्र में तकनीकी कौशल प्रदान करता है , जिससे आप उस विषय में अनुभव के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी होता है। 
  2. नौकरी के लिए मान्य 
    जब आप डिप्लोमा कर लेते है तो आपको उसका प्रमाण पत्र मिलता है ,जिसका  मान्य सभी जगह है ,आपको नॉन टेक्निकल से ज्यादा महत्व दिया जाइएगा ,और आपको नौकरी मिलने में आसानी होगा। 
  3. कम लागत और कम समय में कर सकते है 
    आप डिप्लोमा कोर्स ,डिग्री कोर्स की तुलना में सस्ता और कम समय में  पूरा कर सकते है , यदि आप सरकारी कॉलेज से करते है ,तो आपको प्राइवेट कॉलेज की तुलना में और कम खर्च में आप पूरा कर सकते है। 

Diploma Benifit :डिप्लोमा करने के फायदे निम्न्लिखित है –

1. कम समय में पूरा कर सकते है 

  • अधिकांश डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 3 साल तक के होते हैं।
  • यदि आप जल्दी से कौशल सीखकर नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।

2. तकनिकी ज्ञान एवं प्रैक्टिकल-ओरिएंटेड

  • डिप्लोमा कोर्स में तकनीकी कौशल और  प्रैक्टिकल ज्ञान  दिया जाता है 
  • यह उन लोगों के लिए है जो थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल सीखना पसंद करते हैं।

3. नौकरी के अनेक अवसर

  • डिप्लोमा कोर्स नौकरी पाने में बहुत मदद करते हैं, क्योंकि ये कार्य करने के लिए उपयुक्त कौशल ज्ञान प्रदान करता है।  नौकरी देने वालो के लिए हमेशा तकनिकी ज्ञान वाले लोगो की आवश्कता ज्यादा रहता है। 
  • कुछ लोकप्रिय डिप्लोमा क्षेत्र:
    • इंजीनियरिंग (Electrical, Mechanical)
    • IT (Web Development, Networking)
    • मेडिकल (Nursing, Lab Technician)
    • हॉस्पिटैलिटी (Hotel Management)

4. सस्ता विकल्प

  • डिग्री की तुलना में डिप्लोमा कोर्स अधिक किफायती होता है।
  • ये उन छात्रों के लिए बेहतर हैं जिनके पास सीमित बजट है।
  • डिप्लोमा के बाद आप जल्दी से कार्यक्षेत्र में प्रवेश कर सकते है 

6. विशेषज्ञता 

  • डिप्लोमा आपको किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञ बनाता है।

डिप्लोमा करने के नुकसान क्या क्या हो सकते है 

1. एक समय में सिर्फ एक ही विषय का डिप्लोमा कर सकते है 
  • डिप्लोमा कोर्स  करते समय आप सिर्फ एक भी विषय का चयन कर सकते है ,यदि आप एक समय में दो विषय का प्रमाण पत्र सोच रहे है तो ऐसे में अमान्य माना जाइएगा।  
  • यह आपको किसी एक विशेष क्षेत्र में सीमित कर सकता है, जैसे की यदि आप इलेक्ट्रिकल में 3 साल का डिप्लोमा करते है ,तो आप भविष्य में  कंप्यूटर साइंस  कार्य में नहीं जा सकते उसके लिए आपको अलग से कोर्स कर ज्ञान और अनुभव चाहिए होगा जिसमे आपका समय बहुत जा सकता है , इसलिए डिप्लोमा हमेशा अपनी इच्छा पसंद और भविष्य में डिमांड में आने वाली स्किल में डिप्लोमा करे। 

2. कभी कभी उच्च शिक्षा में बाधा हो सकता है 

  • डिप्लोमा करने के बाद सीधे मास्टर डिग्री आप नहीं कर सकते है 
  • यदि आप उच्च शिक्षा की योजना बना रहे हैं, तो डिग्री को प्राथमिकता दें।

3. कम वेतन

  • कभी-कभी डिग्री धारकों की तुलना में डिप्लोमा वाले को वेतन कम होता है।
  • यदि आप सोच रहे है की डिप्लोमा करने के बाद आपको तुरंत अत्यधिक पैसे मिलेंगे तो ऐसा नहीं है , यह आपके स्किल और अनुभव पर निर्भर करता है। 

4. सीमित मान्यता

  • डिप्लोमा कुछ देशों और संस्थानों में डिग्री जितना मान्य नहीं हो सकता।
  • यह क्षेत्र और संस्थान पर निर्भर करता है।

5. करियर ग्रोथ में रुकावट हो सकता है 

  • उच्च पदों के लिए डिग्री धारकों को प्राथमिकता दी जाती है, आप चाहे तो डिप्लोमा के बाद आप डिग्री कर सकते है। 

डिप्लोमा कोर्स के निम्न्लिखित प्रकार

1. Diploma in Engineering and Technology

  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Electrical Engineering

2. Diploma in Computer & IT

  • Web Development
  • Data Science
  • Cybersecurity

3. Medical and Healthcare Diploma

  • Nursing Assistance
  • Medical Lab Technician
  • Pharmacy

4. Diploma in Business and Management

  • Business Administration
  • Marketing and Sales

5. Diploma in Creative and Design

  • Fashion Designing
  • Graphic Designing
  • Interior Designing

6. Diploma in other fields

  • Hotel Management
  • Beauty and Hairdressing
  • Automotive Technology

आइए जाने डिप्लोमा कब और क्यों चुनें?

  1. जब आपके पास सीमित समय और बजट हो।
  2. आप एक विशेष क्षेत्र में जल्दी कौशल प्राप्त करना चाहते हैं।
  3. आप नौकरी के लिए तैयार होना चाहते हैं।
  4. आप डिग्री  कोर्स नहीं करना चाहते हो 

नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे  सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा

जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,आपकी योग्यता के अनुसार जिस भी कंपनी में आपका चयन होगा ,वहाँ आपको  इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे 

Abroad Job vacancy Apply Now 2025 : Important Links 

Apply Now Click here 

इन्हे भी पढ़े –

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताया है ,यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो  और आप डिप्लोमा से सम्बंधित सवाल या कुछ  जानकारी साझा करना चाहते है तो हमें कमेंट करे। 

आपके लिए कुछ सवाल जिसका जवाब कमेंट बॉक्स में दे –

सवाल 1 . क्या आप दशवी के बाद डिप्लोमा कर सकते है ?

उतर –

सवाल 2. डिप्लोमा ज्यादातर लोग कितने वर्षो का करते है ?

उत्तर –

सवाल 3 . क्या आप डिप्लोमा करने के बाद डिग्री करना चाहेंगे ?

उत्तर –

सवाल 4 . ज्यादतर लोग डिप्लोमा तीन साल का और आईटीआई 2 साल का , जब नौकरी के लिए जाते है तो आपके दृस्टि से क्या सैलरी सामान रहता है या फिर सैलरी में अंतर होता है। 

उत्तर –

सवाल 5 . डिप्लोमा करने के बाद आपको क्या लगता है नौकरी बहुत जल्दी मिल जाती है ?

उत्तर –

Join WhatsApp Channel
 Click Here
Join Telegram Channel
 Click Here

 

4 thoughts on “डिप्लोमा(Diploma ) क्या है : इसे करने से क्या होगा ,फायदे और नुकसान”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top