WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Skill India Free Course Registration 2025: कोर्स सिखने के साथ 8000 प्रतिमाह पाए और नौकरी भी ,इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाए

Last updated on July 2nd, 2025 at 07:22 pm

Skill India Mission: भारत को कुशलता की ओर ले जाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम

जनसंख्या की दृष्टि से भारत का स्थान विश्व में सबसे पहला है, लेकिन इसको भारत जैसे विकासशील देश में जनसंख्या को बोझ नहीं, बल्कि एक संसाधन में बदलने की सबसे अच्छा मौका  है “कौशल विकास योजना ” इसी सोच के साथ 15 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “Skill India Mission” यानी “कौशल भारत अभियान” की शुरुआत की। जिसमे  अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को उनके रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर और रोजगार योग्य बनाना है।

  • यह अभियान भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सबसे प्रभावशाली अभियानों में से एक है, जो न केवल बेरोजगारी को कम  कर रहा है, बल्कि स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।

 

यदि आप 10वीं या 12वीं पास हैं और आगे क्या करे, यह  सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए  है क्योंकि आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं Skill India से जुड़ी सभी जानकारी और ,Free Course Registration 2025 के बारे में, इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

Skill

Skill India Mission 

Skill India Mission” भारत सरकार की एक बड़ी योजना है जो 2015 में शुरू की गयी, इसका उद्देश्य India को Skilled बनाना , देश के हर युवा को कम से कम एक ऐसा व्यावसायिक या तकनीकी कौशल सिखाया जाए जिससे वह अपनी रोज़ी-रोटी कमा सके या स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सके।

  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उनकी योग्यता, रुचि और स्थानीय बाज़ार की मांग के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाती है जैसे –Electrician, Plumber, Welder, Healthcare, Data Entry Operator, Beautician, Tourism, Agriculture, Retail, Banking etc.

 

  • लाखों लोगो को अब तक इसमें ट्रेनिंग मिल चुकी है। और सबसे खास बात ये है की इसमें कोई भी फीस नहीं लगती है, जो कुछ सीखना चाहते है वो Free में सीख सकते है।
    अब 10वीं और 12वीं पास वाले भी आसानी से ट्रेनिंग ले सकते हैं और अच्छा करियर बना सकते है। 

Skill India Mission उद्देश्य

  1. भारत के सभी युवाओं को कुशल बनाना।

  2. व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगारी को कम करना।

  3. उद्योगों की जरूरतों के अनुसार नए स्किल ट्रेनिंग प्रदान करना।

  4. स्वरोजगार (Self Employment) और उद्यमिता को बढ़ावा देना।

  5. महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को स्किल्स से जोड़ना।

Skill india के अंतर्गत आने वाली मुख्य योजनाएं 

1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

इस योजना के तहत 10वीं या 12वीं पास या फेल\ड्रॉपआउट युवाओं को फ्री में  ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग National Skill Development Corporation  (NSDC) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में दी जाती है।

2. National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS)

यह योजना उद्योगों और कंपनियों में Apprenticeship (Internship) को बढ़ावा देने के लिए है, जिससे युवा कार्य अनुभव प्राप्त कर सकें।

3. Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushal Yojana (DDU-GKY)

दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना  यह विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब युवाओं को मुफ्त स्किल ट्रेनिंग देने की योजना है।

4. उद्योग से जुड़ी ट्रेनिंग योजनाएं

भारत की बहुत सी कंपनियाँ और संस्थाएं अब सरकार के साथ मिलकर उद्योग के अनुसार स्किल डेवलपमेंट सीखा रही हैं जैसे – टाटा स्ट्राइव, लार्सन एंड टुब्रो स्किल ट्रेनिंग सेंटर आदि।

इन्हे भी पढ़े –

Skill India के फ़ायदे

  • यदि आप Skill India के तहत कोई भी skill सिख जाते है तो आप नौकरी या स्वरोजगार कर सकते है ,
  • जहाँ तकनीकी कोर्स सिखने के लिए लाखो लिए जाते है वही , Skill India के तहत बिलकुल फ्री में कोर्स कर सकते है साथ में आपको ट्रेनिंग करने के पैसे भी दिए जाएंगे जिससे आप अपने साथ अपने परिवार का भी आर्थिक स्थिति में मदत कर सकते है 
  • इसमें आपके समय का बहुत बचत होगा , जहा कोई भी कोर्स जैसे आईटीआई , डिप्लोमा करेंगे तो वहाँ न्यूनतम 2 से 3 साल देने होंगे  , लेकिन यहाँ आप कुछ ही महीनो में तकनिकी कोर्स सिख सकते है , साथ में पैसे भी दिए जाएंगे। 

Skill India में Stipend कितना मिलेगा?

Skill India में Course बहुत सारे  हैं जो कोर्स जितना समय का होता है, उसमें ₹6000 से ₹8000 प्रतिमाह तक  मिल जाता है यह कोर्स पर डिपेंड करता है, और कोर्स के साथ अपना खर्च भी निकाल सकते हो ।

Skill India में कौन-कौन से कोर्स है?

वैसे तो इसमें बहुत सारे कोर्स  हैं, लेकिन कुछ पॉपुलर कोर्स नीचे दिए गए हैं जो आप कर सकते हैं।

1. Electrician 6. Web Designing
2. Data Entry Operator 7. Retail Management
3. Mobile Repairing 8. Spoken English
4. Computer Fundamentals 9. Plumbing
5. Digital Marketing 10. Health Care Assistant

Skill India में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Skill India Registration के लिए जरूरी दस्तावेज़
  1. Aadhar card

  2. Passport size photo

  3. Educational Certificate (8th/10th/12th)

  4. Bank account details (for Direct Benefit Transfer)

  5. Address Proof

आयु सिमा 
  • न्यूनतम 15 वर्ष से अधिक होना चाहिए 
कोर्स की अवधी 
  • न्यूनतम 3 महीने से लेकर 1 साल तक 
Skill India में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

Step 1 . सबसे पहले दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए , https://www.skillindia.gov.in 

Step 2 . वहाँ आप Home Page पर “Register as a candidate” या “Candidate Registration” विकल्प पर जाएं

Step 3 . वहाँ आप अपना सभी जानकारी अच्छे से भरे ,रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसे डालकर मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।

Step 4 . वहाँ उसके बाद अपना ट्रेनिंग सेंटर चुने , अपने पसंद के अनुसार कोर्स चुने फिर फाइनल सबमिट करे। 

Step 5 . आपको कुछ दिनी के बाद ट्रेनिंग सेंटर से कॉल या मैसेज आएगा ,इस तरह से आप इस प्रकिया को पूरा कर सकते है। 

निष्कर्ष 

  • इस पोस्ट में हमने आपको Skill India से जुड़ी जानकारी दी है ,सभी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका जहा वह स्किल सिख कर अपना करियर अच्छा बना सकते है ,यहाँ प्रैक्टिकल स्किल सिखने के साथ पैसे भी प्रति माह दिए जाएगे , जिससे आर्थिक सहायता मिलेगी ,

हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया हो , यदि इससे संबधित आपके कुछ विचार या सवाल हो तो कमेंटमें हमसे साझा करे। 

यदि आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ा है तो सही जवाब हमें कमेंट में बताये 

Skill India की शुरुआत कौन से वर्ष में की गई ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top