अगर आप Europe जाना चाहते हैं Schengen Visa की आवश्यकता पड़ सकती है यदि आप सोच रहे है , Europe के लिए कौन सा वीज़ा अप्लाई करें, क्योंकि Europe में कई देश हैं, तो क्या आपको सभी देशों के लिए वीज़ा लेना पड़ेगा? नहीं, आपको सिर्फ एक वीज़ा लेना है जिसे Schengen Visa , जो आपके लिए 29 देशों की यात्रा का golden टिकट है, तो ये इस पोस्ट को अंत तक देखें क्योंकि इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगा ,किस वीज़ा के लिए कैसे अप्लाई करें और कौन से देश के लिए अगर आप सही तरीके से अप्लाई करेंगे तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.
Schengen Visa
Schengen Visa क्यों लेना चाहिए? इसका जवाब बहुत आसान है, अगर आपके पास शाजन वीज़ा है तो आप बिना किसी और डॉक्यूमेंट या वीज़ा के 29 देशों की आज़ादी से यात्रा कर सकते हैं। तो मैं आपको बताता हूँ उन 29 देशों में कुछ बड़े और खास देश कौन-कौन से हैं, जहां आप आराम से जा सकते हैं, जिनमें हंगरी, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, इटली, ग्रीस और भी कई देश शामिल हैं। ये सारे देश हैं जहां आप बिना किसी और दस्तावेज़ के जा सकते हैं, अगर आपके पास शेंगेन वीजा Schengen Visa है तो आप ये यात्रा कर सकते हैं।
Schengen Visa कितने प्रकार के होते है –
शेंगेन वीजा के दो प्रकार हैं,
1. Short Term Schengen Visa, शॉर्ट टर्म शेंगेन वीजा
अगर आप सिर्फ टूरिस्ट के लिए जाना चाहते हैं तो हमें शॉर्ट टर्म शेंगेन वीजा मिलता है , यह किसी भी 180-दिवसीय अवधि में 90 दिनों तक रहने की अनुमति है , यह वीज़ा से ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी तथा कई अन्य देश है जहां आप जा सकते है।
2.Long Term Schengen Visa ,लॉन्ग टर्म शेंगेन वीजा
अगर आप स्टूडेंट हैं, पढ़ाई कर रहे हैं या बिजनेस के लिए जाना हो तो आपको Long Term Schengen Visa लॉन्ग टर्म शेंगेन वीजा मिलता है, जिसकी अवधि 90 दिन से ज्यादा होती है।
Schengen Visa : शेंगेन वीजा के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होते हैं,
1 .Passport – आपका पासपोर्ट बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है क्योंकि वीजा की बात करें तो अगर आपको स्टिकर वीजा मिलता है, तो आपका पासपोर्ट हार्ड कॉपी में आपके पास होनी चाहिए।जब भी आप शिंजियांग देश जा रहे हों, आपके पहुंचने के दिन से आपका पासपोर्ट कम से कम अगली छ: महीनों तक वैध होना चाहिए, यानी उस दौरान पासपोर्ट एक्सपायर नहीं होना चाहिए। ये आपके पासपोर्ट के लिए बहुत बेसिक जरूरी बात है।
2 .Bank Statement (3 से 6 महीने का) -अगर कुछ फाइनेंसियल प्रूफ – अपना तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए, और बैंक से साइन और स्टैम्प किया हुआ होना चाहिए।
3 .Photo – आपको दो तस्वीरें चाहिए जिनका साइज 35 * 45 मिमी होना चाहिए
4 . ITR – पिछले दो साल का ITR, जिसे हम ITR ACKNOWLEDGMENT RECEIPT कहते हैं। ये एक पेज का रिसीट होता है जो ITR में आसानी से प्रिंट कर सकते हो।
- इसके अलावा, अगर आप सैलरीड हैं तो आपको अपने एम्प्लॉयर से NOC लेटर भी चाहिए होगा , जिसे हम छुट्टी आवेदन पत्र भी कहते हैं, जिसमें ये होता है कि यह व्यक्ति छुट्टी पर जा रहा है।
5. Flight Ticket – आपका फ्लाइट टिकट, वो भी आपकी रिटर्न फ्लाइट टिकट। उदाहरण के लिए, अगर आप ग्रीस से आवेदन कर रहे हैं, अगर आप अपना वीज़ा अप्लाई कर रहे हैं, भारत से ग्रीस जा रहे हैं और फिर ग्रीस से वापस भारत आ रहे हैं, ये आपका जाना-आना वाला टिकट होना चाहिए, यानी कंफर्म फ्लाइट टिकट चाहिए। आमतौर पर लोग ऐसा करते हैं कि सिर्फ एक देश नहीं घूमते, बल्कि यूरोप के कई देशों में जाते हैं। जैसे कि ग्रीस से मैं ऑस्ट्रिया गया, या ग्रीस से इटली गया, फिर इटली से हंगरी गया, और फिर हंगरी से वापस इंडिया तो जितने भी सफर हैं, उनके लिए मुझे फ्लाइट टिकट चाहिए,.
जैसा मैंने बताया कि अगर आपको यूरोप का वीजा मिलता है, तो आप 29 देशों में आराम से घूम सकते हैं। तो आप क्या कर सकते हैं, आप एक भारतीय हैं।
Schengen Visa Application Fees ,वीज़ा शुल्क
-
वयस्कों के लिए: लगभग €80 (लगभग ₹7,000)
-
बच्चों के लिए: लगभग €40 (लगभग ₹3,500)
Schengen Visa बनाने में कितना समय लग सकता है ?
-
आमतौर पर 15 दिन लगते हैं, लेकिन यह कोई निश्चित नहीं है 15 दिन से ज्यादा या कम भी लग सकता है
Schengen Visa रिजेक्शन के कारण हो सकते है
- शायद आपका पासपोर्ट का समय अवधि समाप्त होने वाला हो
-
आपके द्वारा दी गयी अधूरी या गलत जानकारी हो सकता हैए
-
कभी भी नकली दस्तावेज़ न दे
-
यदि आपके यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पा रहा है
-
यदि आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है ,या फाइनेंशियल स्टेबिलिटी नहीं है तो उसमे आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है
नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा
जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,आपकी योग्यता के अनुसार जिस भी कंपनी में आपका चयन होगा ,वहाँ आपको इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे
Abroad Job vacancy Apply Now 2025 : Important Links
Apply Now | Click here |
इन्हे भी पढ़े –
- E-Passport : आइए जाने ई-पासपोर्ट क्या है ? इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारियाँ
- Passport Related Information : आइए जाने पासपोर्ट से संबधित जानकारियाँ विस्तार पूर्वक
- Gamca Medical : गल्फ देशो में जाने के लिए गमका मेडिकल के बारे में जाने विस्तार से
- Europe या Gulf किस देश में जॉब के लिए जाना चाहिए
- ECR & ECNR Passport क्या है ? आखिर दोनों में क्या अंतर है आइये जाने
- Medical विदेश जाने के लिए Normal or Gamca Medical की सम्पूर्ण जानकारी जान ले
- Visa क्या है कितने प्रकार के होते है
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने Schengen Visa के बारे में बताया ,यह वीसा यूरोप यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यदि आप एक या एक से अधिक यूरोपीय देशों में बिना बार-बार वीज़ा के यात्रा करना चाहते हैं, तो यह वीज़ा सबसे अच्छा विकल्प है। हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आया हो , यदि आपके कुछ सवाल या विचार है तो कमेंट में हमें साझा कर सकते है।
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |