WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Station Ticket Booking Staff Recruitment 2025 : संविदा द्वारा 10वीं पास आवेदन करे

Railway Station Ticket Booking Staff Recruitment 2025

Railway Station Ticket Booking Staff के लिए भर्ती  निकाली गयी है जिसमे बिहार और झारखंड  के युवाओं के लिए भारतीय रेलवे एक शानदार अवसर  है। रेलवे ने 2025 के लिए “स्पेशल भर्ती” की घोषणा की है, जिसके तहत टिकट बुकिंग सेवक के 425 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी, यानी चयन सीधे मैट्रिक के अंकों के आधार पर किया जाएगा , जिसमे आपके लिए नौकरी करने का अच्छा मौका है ,जो केवल दशवीं तक  पढ़े लिखे है उनके लिए अच्छा भर्ती है,

इसके अंतर्गत टिकट बुकिंग सेवक का मुख्य कार्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराना है। इसमें आरक्षण टिकट खिड़की और प्लेटफार्म टिकट खिड़की पर काम करना शामिल है। यह एक महत्वपूर्ण पद है, जो यात्रियों को सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद करता है।

इसमें 562 सीटों के अधिक पदों पर कई रेलवे स्टेशन पर  भर्ती निकली गईं है , Job Location आपके नजदीकी  या जहाँ भी रिक्तिया होगी वहां आपको दिया जाएगा , आप बिहार या झारखंड के जिस भी जिले ,आपको ज्यादातर जॉब वहीँ मिलेंगे , लेकिन यह भर्ती राज्यों के सफल रूप से चल रहे  मैनपावर आउटसोर्सिंग कंपनियां के माध्यम से होगा जो की संविदा के आधार पर दिए जाएगा ,इसमें जो भी इच्छुक उम्मीदवार है , वह आवेदन कर सकते है ,

Railway

Railway Station Ticket Booking Staff  में निकली भर्ती में आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता मापदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतन और भविष्य की संभावनाएं और सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ लें। इस पोस्ट में Railway Station Ticket Booking Staff जॉब से सम्बंधित सभी जानकारिया दी गई है जिन्हे आप पूरा पढ़े ,अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है तो रेलवे में निकली इस भर्ती में आवेदन करे, यह आपके लिए अच्छा मौका है,आप आवेदन कर सकते है और अपने कैरियर में आगे बढ़ सकते  है ,

  • Railway Station Ticket Booking Staff  में यह भर्ती संविदा के आधार पर है ,जिसमे आप 3 साल का क लगातार काम कर सकते  देखा जाए तो यह स्थायी भर्ती नहीं  है ,यदि आप यहाँ Job करते है तो कुछ मामलो में रेलवे की तरफ से आपको रहने और खाना की सुबिधा दी जाएगी , इसके साथ आपको PF , ESIC  इत्यादि की भी सुबिधा मिलेगा इसके अतिरिक्त आप कर्मचारियों को दिए जाने वाली सुबिधा official Website  पर जाकर देख सकते है  जो की निचे दिया गया है और  इसमें आपको बहुत अच्छी सैलरी दी  जाएगा  और यदि आप अच्छा काम करते है तो इसमें आप कैरियर में ऊंचाई पा सकते है, आप इस भर्ती  में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए जानकारियो को  पढ़े | 

Railway Station Ticket Booking Staff Various vacancy 2025 –

Railway Station Ticket Booking Staff  Vacancy में जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वह अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते है , जिसमे मैनपावर कंपनिया  के द्वारा उम्मीदवार भेजे जाएंगे ,क्यों की बहुत से ऐसे विभाग है जहा भर्ती प्रकिया मैनपावर कंपनियों के द्वारा किए जाते है, इसलिए आप जिस भी झेत्र में जॉब करना चाहते है वहाँ के स्थानीय मैनपावर कंपनिया से सम्पर्क करे इसके तहत नौकरी आसानी से और भरोसेमंद जॉब मिलेगा ,

Railway Station Ticket Booking Staff  Vacancy 2025: मुख्य विवरण

लेख का नाम  Railway Station Ticket Booking Staff Vacancy 
लेख का प्रकार  Latest vacancy 
विभाग का नाम East Central Railway 
भर्ती का प्रकार संविदा  आधारित
पदों की संख्या 500+
योग्यता  10वीं , 12वीं पास 
भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार  (कोई परीक्षा नहीं)
नियुक्ति स्थान  जिला स्तर पर,
न्यूनतम आयु सिमा  18 वर्ष 
अधिकतम आयु सिमा 55 वर्ष 
आवेदन शुल्क  ₹100 

Railway Station Ticket Booking Staff  Vacancy में उपलब्ध पदों की सूची:

पदों के नाम  योग्यता  वेतन 
Railway Station Ticket Booking Staff 10th Paased  ₹25,000/-

How to Apply Railway Station Ticket Booking Staff  Recruitment  2025

Railway Station Ticket Booking Staff Recruitment में  शहर के अनुसार सभी जगह  Manpower ओउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा आवेदन लिए जाएंगे,आप चाहे तो Official Website पर जाकर शहर के अनुसार उन सभी मैनपावर कंपनियों का लिस्ट  निकाल कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,या फिर आप निचे दिए गए Amfohub Services Pvt. Ltd मैनपावर कंपनी के द्वारा आवेदन कर सकते है। 

Railway Station Ticket Booking Staff  में भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। निचे दिए गए Apply Now को क्लिक कर फॉर्म आवेदन कर सकते है  होगा,  आवेदन प्रक्रिया के मुख्य चरण निम्नलिखित हैं:

  1. आप निचे दिए गए लिंक पर आवेदन करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट को फर्मो के द्वारा कंपनी  में भेज दिया जाएगा ,आपका डॉक्यूमेंट सेलेक्शन होने के बाद आपको  कन्फोर्मशन मिल जाएगा उसके बाद आपको जिस दिनांक को बुलाया जाएगा उस दिन आपको डॉक्यूमेंट सत्यापन के  लिए जाना होगा। 

Railways Station जहाँ नियुक्ति किया जाएगा –

  • दानापुर मंडल  में स्टेशन, टुडीगंज, पुनारख, वंशीपुर, कुलहडिया, नदवा, पोठही,एकंगरसराय, गिद्धौर, हरनौत|
  • समस्तीपुर मंडल में NSG-5 श्रेणी के 03 स्टेशन (मझौलिया कमतौल, एवं घोड़ासहन) एवं NSG-6 श्रेणी के 10 (1. हरनगर, 2. जुब्बा सहनी, 3. पिपराहॉ,
    4. बाजपट्टी, 5. ढेंग, 6. तमुरिया, 7. घोघरडीहा, 8. कोपड़िया, 9. रामभद्रपुर एवं 10.शिशो) स्टेशन, दरभंगा
    सहरसा, रक्सौल, बेतिया, बापूधाम, मोतिहारी, नरकटियागंज, मधुबनी, सीतामढ़ी, चकिया, सुगौली|
  • धनबाद  मंडल  में स्टेशन, धनबाद, नेताजी सुभाष चंद्रबोस जं.गोमोह, कोडरमा, बरकाकाना, गढ़वा रोड, रेणुकूट, सिंगरौली, चोपन|
  • Halt Station over Dhanbad Division appointment of halt (1) Hehegara (2) Bhuli (3) Dasra (4) Keshwari (5) Bholidih (6) Chiyanki (7) Bendi (8) Mangra (9) Rajabera (10) Kole (11) Nindra (12) Chegro (13) Karmabad (14) Garea Bihar (15) Yadugram (16) Baskatwa (17) Nathganj (18) Larabad (19) Lagbagh & (20) Chetar .
Selection Procedure Railway Station Ticket Booking Staff Recruitment 2025

Railway Station Ticket Booking Staff  भर्ती में चयन केवल साक्षात्कार और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर अंक दिए जाएंगे:

    • मैट्रिक के अंकप्रमाण पत्र 
    • इंटरमीडिएट के अंकप्रमाण पत्र  
    • कुछ पदों के लिए Computer Knowledge
    • अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर अतिरिक्त अंक
  1. अपने  सभी दस्तावेज तैयार करें, जैसे कि शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो, और अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र, और निचे दिए लिंक पर जाकर आवेदन करे , आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपका आवेदन पूर्ण रूप से स्वीकार कर लिया जाएगा। 
  2. यदि आपका आवेदन और साक्षात्कार सही पाया जाता है, तो आपको सीधे नियुक्त कर दिया जाएगा।
सत्यापन और साक्षात्कार  के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज : Railway Station Ticket Booking Staff Recruitment  2025

फॉर्म में दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Railway Station Ticket Booking Staff Recruitment vacancy  2025 : Important Links 

Apply Now Click here 
Official Website  Click Here

इन्हे भी पढ़े-

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने Railway Station Ticket Booking Staff  में निकली भर्ती के बारे में जानकारी दी है ,इसमें उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो केवल 10वीं पास हैं और अच्छे जगह नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इस  में कोई परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों का चयन उनके योग्यता ,साक्षात्कार और दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो , तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपके पास इस भर्ती से संबंधित कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Join WhatsApp Channel
 Click Here
Join Telegram Channel
 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top