WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gamca Medical और Normal Medical की सम्पूर्ण जानकारी जान ले यदि आप नौकरी के लिए विदेश जा रहे है

Gamca Medical और Normal Medical कितना जरुरी है आपके विदेश जाने के लिए

यदि आप गल्फ देश जाते है तो Gamca  Medical की मांग की जाती है जब आप गल्फ जाते है नौकरी करने के लिए तो जाने से पहले आपका Medical मेडिकल जांच होता है ,अगर आप मेडिकल में फिट होते है, तो आप जा सकते है लेकिन यदि आपका मेडिकल किसी भी कारण अनफिट होता है  ,तो आपका विदेश जाने का सपना अधूरा रह सकता है ,आप कह सकते है विदेश में नौकरी करने जाने के लिए आपका मेडिकल का फिट होना  भी बेहद  महत्वपूर्ण है।

विदेश जाने के लिए कितने तरह के मेडिकल होते है

विदेश जाने के लिए दो तरह के मेडिकल होते है-

1 . सामान्य  मेडिकल ( Normal Medical )
2 . गमका मेडिकल ( GAMCA Medical )

 

1 . सामान्य मेडिकल ( Normal Medical ) – यह मेडिकल ज्यादातर Europe Countries में आवश्यक होती है। आप  जिस देश में जा रहे है उस देश में यदि नार्मल मेडिकल मांगी  जाती है, तो आप वही देंगे ,इसमें 6-7 तरह की जाँच होते है जिसमे आपको फिट होना होता है , इसका  फ़ीस गमका मेडिकल फीस से थोड़ा कम होता है ,आप कोई मान्यता प्राप्त मेडिकल सेंटर से जाँच करवा सकते है।

2 . गमका मेडिकल ( GAMCA Medical )

GAMCA ( गल्फ एप्रूव्ड मेडिकल सेंटर्स एसोसिएशन )

यह मेडिकल सिर्फ गल्फ कन्ट्रीज GCC Countries में ही लगते है जैसे –

Bahrain( बहरीन )

Kuwait( कुवैत )

Iraq( इराक )

Oman(ओमान )

Qatar( कतर )

Saudi Arabia ( सऊदी अरब )

The United Arab Emirates (संयुक्त अरब अमीरात)

सभी देशो के मेडिकल उनके अनुसार देना होता है की वहा कौन सा मेडिकल की मांग है उसी अनुसार आपको मेडिकल देने होंगे तो यह जानना जरुरी है की आप जिस देश में जा रहे है , उस देश में किस तरह का मेडिकल लगता  है।

और यह ऐसा भी नहीं है आप जहाँ  रहते है ,वही हो या कही भी जाकर मेडिकल करवा ले ,  इसके लिए  सरकार से मान्यता प्राप्त मेडिकल सेंटर होता है वही जाकर करवाए , इसका प्रोसेस होता है आपको सबसे पहले उस सेंटर में जाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा  या आप गूगल पर जो भी ऑफिसियल वेबसाइट है उसपे अपॉइंटमेंट ले सकते है ,उसके बाद जो भी समय दिया जाइएगा उस समय आप जाकर अपना मेडिकल  करवा सकते है उसके बाद आपको एक स्लिप दिया जाता है उसके बाद आपको रिपोर्ट मिलता है ,

Gamca Medical करवाने में फीस कितनी लगती है ?

आप कौन सा मेडिकल करवा रहे है फीस उसी अनुसार लगती है ,यह सभी देशो की अलग अलग होती है जैसे की अगर आप भारत देश  में रहते है तो आप जब गूगल पर सर्च करेंगे, गमका मेडिकल  फ़ीस  तो सारे डिटेल्स देख सकते है की किस देश की फीस कितनी है ,

GAMCA पंजीकरण शुल्क (रु. 1500/-)  + कर और सेवा शुल्क, एवं मेडिकल सेंटर शुल्क रु 5000/-से 8000 तक लगते यह फीस एक उदाहरण है ,सभी के अलग अलग फीस हो सकते है इसके साथ

आवश्यक दस्तावेज:

* मूल पासपोर्ट + फोटोकॉपी * 4 पासपोर्ट साइज फोटो सफेद बैकग्राउंड

Gamca Medical करवाने के लिए कुछ Official Website 

GAMCA में कितने तरह की जांच होती है ?

GAMCA Medical में 7 तरह की जांच होता है जिसमे आपको उन  सभी  जांच में फिट होना होगा, अगर  आप किसी भी एक जांच में अनफिट पाए जाते है तो वह मान्य नहीं होगा इसमें बेहद जरुरी है आपका सारा जांच फिट होना चाहिए आइये जानते है कौन कौन से जांच होते है –

  1. Blood lab work for HIV, hepatitis C, and hepatitis B.
  2. Urinalysis.
  3. Stool test.
  4. Review the history of past illnesses.
  5. Vision exam.
  6. Chest x-ray.
  7. Physical examination.
किसी भी गल्फ  देश में जाने से पहले आपको जीसीसी मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।  यदि आप एक बार इस परीक्षा में असफल हो जाते हैं, तो आपको जीवन भर किसी भी गल्फ देश में  कार्य वीज़ा के लिए आवेदन करने से रोक दिया जाएगा।
मेडिकल जाँच करवाने से पहले यह जरूर करे।

यदि आप GAMCA मेडिकल करवाने जा रहे है तो उससे पहले आप एक नार्मल मेडिकल  जाँच करवा ले ताकि अगर कुछ है तो आप उसका इलाज करवा ले क्यों की एक बार गमका रिपोर्ट आने के बाद आप 2 -3 month के बाद ही दूसरी बार करवाने का मौका मिलेगा , आपका पैसा और समय  बर्बाद न हो इसलिए  पहले Normal Medical करवा ले।

उसके बाद जिस दिन आपको मेडिकल के लिए जाना हो ,उससे तीन चार दिन पहले आप सेहतमंद वाले भोजन करे, पौस्टिक आहार ले नारियल पानी पिए और अच्छे से सेहत बनाए  तब जाए

GAMCA मेडिकल कितने दिनों के लिए वैध होते है ?

यह मेडिकल 60 दिनों के लिए वैध होते है , लेकिन इसमें भी कभी कभी बदलाव  होते रहते है एक बार मेडिकल में अनफिट रिपोर्ट निकल आता है तब उसके बाद आप तुरंत दूसरी बार गमका मेडिकल नहीं करवा सकते 2 month के बाद ही दुवारा करवा सकते है।

GAMCA मेडिकल अनफिट है क्या करे ?

अगर आपका गमका मेडिकल अनफिट हो जाता है तो आप 60 दिन के बाद दुबारा से मेडिकल  करवा सकते है , लेकिन इस बार जब आप जाइयेगे तो जिस कारण से आपका पहली बार मेडिकल अनफिट हुआ था उस कारण को पूरी तरह से सही करने के बाद जाये।

निष्कर्ष –

इस आर्टिकल में हमने मेडिकल से संबधित जानकारियां दी है ,हमें आशा है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , यदि इस विषय से संबधित आपके पास कोई सवाल हो या कुछ और नई जानकारी हो तो जरूर साझा करे।

आपके लिए सवाल जिसका जवाब कमेंट बॉक्स में दे 

सवाल 1 . – गमका मेडिकल की मांग कहा की जाती है  यूरोप देश या गल्फ देश ?

उत्तर –

सवाल 2 . गमका मेडिकल कितने दिनों के लिए वैध रहता है ?

उतर –

सवाल -3 .क्या आप किसी भी जगह गमका मेडिकल करवा सकते है  ?

उत्तर –

 

इन्हे भी पढ़े –

Join WhatsApp Channel
 Click Here
Join Telegram Channel
 Click Here

 

3 thoughts on “Gamca Medical और Normal Medical की सम्पूर्ण जानकारी जान ले यदि आप नौकरी के लिए विदेश जा रहे है”

  1. Pingback: आखिर विदेशो में जॉब करने की सही उम्र क्या है और क्या 40 के बाद भी जा सकते है - Amfonet

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top