Meesho पर या अन्य E-Commerce पर हम सभी कभी न कभी ऑनलाइन शॉपिंग करते है , आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है और आने वाले समय में यह और तेजी से बढ़ेगा, यह ऐसा ऐसा ईकॉमर्स बिजनेस है जहा लाखो सेलर अपना सामान बेच रहे है ,और हर रोज लाखो लोग सामान खरीद रहे है , यहाँ आपके लिए पैसे कमाने का सुनहरा मौका हो सकता है , जिसमे आपको अपना पैसा लगाने की आवश्कता नहीं होगी ,आप बिना एक भी पैसा खर्च किये Meesho पर अकाउंट मैनेजमेंट का वर्क महीना का अच्छा इनकम कर सकते है , उसके लिए आप निचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूवर्क पढ़े।
Meesho: आइए जाने इनके बारे में
Meesho भारत में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है,यहाँ से शॉपिंग करना लोगो का पहला पसंद हो चूका है ,यहां लोगो का विश्वास काफी अच्छा है जिसमे लोग अपना सामान बेच और खरीद सकते है ,चाहे वह बड़ा व्यापारी हो या छोटे रेटिलेर , या यहाँ हैंडमेड सामान भी बेच सकते है उसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
Meesho Sellar Account Opening Document
Meesho में सेलर अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –
- GST
- Adhar card
- Bank Passbook
- Photos & Signature
- Tradmark For Some Special category
आप Meesho में 3 तरीको से पैसे कमा सकते है
- Meesho sellar Account Open कर
- Messho में Associate Program Join कर
- Meesho में Account Handling का वर्क कर
सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका आप Meeshso Account Handling Work कर घर बैठे अच्छा इनकम कर सकते है
इसके लिए आपके पास कंप्यूटर / लैपटॉप , और इंटरनेट की सुबिधा होनी चाहिए तभी आप यह काम कर पाएगे , इसके लिए बहुत अधिक पढ़ाई की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन कुछ बेसिक स्किल्स जरूरी हैं: जैसे की कंप्यूटर का ज्ञान , उसके साथ समस्या सुलझाने की छमता होनी चाहिए , टीमवर्क और ग्राहक सेवा का अनुभव होना चाहिए , बाकि आप निचे दिए गए Join Now Option पर जाकर सिख भी सकते है.
Meesho Account Management Work Join Us
इसमें आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर मात्र 199 में Meesho Account Management Work को Join कर सकते है जहा आपको एक महीने की ट्रेनिंग के साथ काम भी दिए जायेगे जिसमे आपको सिखने का मौका तो मिलेगा ही साथ साथ आप भी करेंगे ,और इनकम भी घर बैठे कर पाएंगे
Meesho Account Management Training Program |
Join Now |
Meesho Account Management Work में क्या करना होगा
-
Meesho Sellar Account Open : जो भी नए सेलर का अकाउंट बनाना चाहते है तो उसमे सारा ज़रूरी जानकारी अपलोड करना , पूर्ण रूप से बना कर नया सेलर अकाउंट बना कर देना।
-
Product Listing : सेलर के सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी, फोटो, प्राइस को सही से आदि लिस्ट करना
-
Stock Management : सभी सामान के स्टॉक को खत्म होने से पहले अपडेट करना।
-
Order Processing : जब भी आर्डर आए उसका लेवल निकल कर प्रोसेस करना ,ऑर्डर आने पर उन्हें सही समय पर पैक और डिस्पैच करवाना।
-
Return Handling : ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना और रिटर्न या रिफंड से जुड़ी समस्याएं को समय पर सुलझाना
-
Sales Analytics : सेलर के सामान को ज़्यदा बिक्री करवाना तथा उनकी कमाई बढ़ाने के सुझाव देना।
-
Marketing Supports : ऑफर्स और डिस्काउंट्स की जानकारी देना ताकि ज्यादा ऑर्डर आएं।
-
Email Query Solve : जो भी समस्या उसका समाधान करना
Meesho Account Management Work करने के फायदे
1. घर बैठे कमाई का बेहतरीन मौका:
यहाँ पर काम घर बैठे आप अच्छा पैसा कमा सकते है चाहे आप स्टूडेंट है या फिर महिला यह आपके लिए आहूत फायदेमंद काम हो सकता है
2. अपने समय अनुसार काम कर सकते है :
इसमें आपको पूरा समय देने की जरूरत नहीं आप अपने अनुसार समय दे सकते है , काम करने के लिए कोई भी नियमित समय नहीं है
3. ज्यादा पढ़े लिखे होने की आवश्कता नहीं है कम योग्यता में भी अच्छी कमाई :
यह ऐसा काम है जिसमे अगर आप कम पढ़े लिखे भी है तो आप यह काम कर सकते है ,सिर्फ 10 वीं या ग्रेजुएट पास लोग भी यह काम करके ₹10,000 से ₹35,000 महीना कमा सकते हैं।
4. ईकॉमर्स में काम करने का अनुभव मिलेगा डिजिटल स्किल्स में सुधार:
इस काम से आपको बहुत सिखने को मिलेगा जैसे की प्रोडक्ट लिस्टिंग , डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिसिस, ग्राहक सेवा आदि का अनुभव मिलेगा।
Meesho अकाउंट मैनेजमेंट का काम कर कितना कमा सकते है
Experience Lavel | Average Salary |
---|---|
Fresher | ₹12 ,000 – ₹20,000 |
1-3 Experience | ₹25,000 – ₹35,000 |
3+ Experience | ₹35,000 – ₹50,000 या अधिक |
इसमें आप इनकम अपने अनुसार कर सकते है आप जितना ज्यादा कस्टमर होगा जितना अच्छा अच्छा आपका सर्विस होगा उतना अच्छा पैसा आप कमा सकते है ,
यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो यह बहुत अच्छा मौका है ,बिना पैसे लगाए सिर्फ कंप्यूटर और इंटरनेट की मदत से अपने आर्थिक स्थिति को सुधर सकते है।
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की कैसे आप meesho में आकउंट मैनेजमेंट का काम घर बैठे कर अच्छा पैसा कमा सकते है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो या आपके पास कुछ विचार हो तो कमेंट में हमें जरूर साझा करे।
इन्हे भी पढ़े –
- Work From Home Job Data Entry 10th Pass Apply Now Earn 500 Daily
- Electrician Skill Information: आइए जाने इलेक्ट्रीशियन स्किल के बारे में विस्तार से ,करियर में इसका क्या महत्व हो सकता है
- Amazon Account Handling Work From Home Job ,अमेज़न में अकाउंट हैंडलिंग का काम कर घर बैठे कमाए ,Great Opportunity
- E-Passport : आइए जाने ई-पासपोर्ट क्या है ? इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारियाँ
- Passport Related Information : आइए जाने पासपोर्ट से संबधित जानकारियाँ विस्तार पूर्वक
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |