English: इंग्लिश के साथ दुनिया की कोई भी भाषा सीखे
English सीखना आज के समय में बेहद महत्वपूर्ण है ,पुरे दुनिया में अनगिनत भाषा है लेकिन हम सभी भाषा तो नहीं सिख सकते है लेकिन कुछ ऐसे भाषा जिनका उपयोग ज्यादातर देशो में हो जैसे की अंग्रेजी यह एक ऐसी भाषा है जिसे सीख कर आप दुनिया के किसी भी देश में जा सकते है , भले ही उस देश में आप धूमने जा रहे हो या पढ़ाई करने या नौकरी करने यह भाषा आपकी काफी मदत करती है ,आज के समय में भले ही आप आसानी से गूगल ट्रांसलेट का उपयोग अपने भाषा को किसी भी देश की भाषा में बदल सकते है लेकिन जरा सोचिये अगर आप किसी से बात करना कहते है तो आप कितनी बार और कितनी देर तक ट्रांसलेट करते रहेंगे इससे अच्छा है की आप अंगेजी सिख ले ,और यकीन मानिये यहाँ आपको वो सभी उपाय बताये जाइयेगे आप बिलकुल फ्री बिना पैसा खर्च किए भी सिख सकते है।
कुछ बेसिक स्टेप जिन्हे फॉलो करना चाहिए
- हर रोज हमें अंग्रजी में कुछ भी पढ़ना चाहिए जैसे की पेपर , किताब , कहानी चाहे हमें समझ आये न आये लेकिन प्रयास करते रहना है।
- अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन है तो कोशिश करे यूट्यूब पर जो भी देखे उसे इंग्लिश भाषा में सुने , आप जितना सुनेगे उतना ही आपको धीरे धीरे समझ में आने लगेगी ,
- जो भी आप पढ़ते है , सुनते है उसे लिखे भी लिखने से आपकी दिमाग में हमेशा याद रहेगी और आपकी इंग्लिश राइटिंग स्किल भी सही होगी।
टेक्नोलॉजी का उपयोग करे
हालांकि आप जानते है की आज के इंरटरनेट समय में कुछ भी सीखना आसान है , आप चाहे तो यूट्यूब पर How to learn english सर्च कर बिलकुल शुरुआत से सिख सकते है , आपको बहुत सारे लोग मिल जाइयेगे जिनसे आप सिख सकते है तो क्यों न उसका आप सही उपयोग करे और फ्री में सिख सकते है बिना कोई पैसे दिए ,
यदि आप चाहे तो दुनिया की कोई भी भाषा सिख सकते है अपने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर , यह आप पर निर्भर करता है की आप कितने दिनों में सीखते है इसमें कोई निर्धारित समय नहीं है की आप इतने दिनों के अंदर सिख जायेगे लेकिन यदि आप लगातार अभ्यास करते रहे तो जरूर सिख जाइयेगे ,
जब आप अंग्रेजी भाषा समझ सकते है तो शायद उस भाषा में आपको बोलने में कॉन्फिडेंस न हो और कही भी किसी से भी आप बात नहीं कर पाए शुरू में तो आप कुछ ऐसे एप्प है जिनकी सहायता से आप बहुत सारे अलग अलग लोगो से बात कर सकते है.जिससे धीरे धीरे आप में कॉन्फिडेंस आएगा और बिना नर्भस हुए बात कर पाएंगे आसानी से।
इनमे से बहुत App Subscription Based है कुछ App फ्री है आप अपने अनुसार निचे दिए गए सभी apps को check कर जो आपको सही लगे उसका उपयोग कर सकते है।
आप गूगल प्ले स्टोर इन App का उपयोग कर सकते है और सिर्फ इंग्लिश ही नहीं बल्कि दुनिया की कोई भाषा सिख सकते है –
- Duolingo
- Hello Talk
- Open Talk
- ELSA Speak
- SpeakX
- Enguru
- Busuu
- Babbel
- Falou
- Josh Talks
- Buddy Talk
- Clapingo
- Memrise
- Cake
- AceFluency
ओपन टॉक Open Talk App आप डाउनलोड करे , और उसे ओपन कर रजिस्टर करे ,इसे आप फ्री में उपयोग कर सकते है बिना पैसा दिए ,इसमें आप तीन तरह के फीचर्स है –
- One to One Call – इसमें आप किसी भी एक इंसान को कॉल कर सकते है और उनसे इंग्लिश में बात कर सकते है,वीडियो कॉल का ऑप्शन नहीं है जिससे आपको कोई फेस दिखने की जरूर नहीं सिर्फ कॉल पर बाते कर सकते है आपका डाटा बिलकुल सेफ रहता है
- Join Podcast – यहाँ कुछ लोग पहले से ही अपने छोटे छोटे समूहों में अंग्रेजी भाषा में बात कर रहे होते है किसी भी विषय में तो आप उसमे जा सकते है कुछ विषयो पर चर्चा कर सकते है सभी लोग अलग अलग जगह से होते है उसने बारे में भी जान सकते है और बहुत कुछ सिख सकते है
- Create Podcast -आप चाहे तो यहाँ खुद भी अपना Podcast Create कर सकते है आपके पॉडकास्ट में जो भी लोग आएंगे उसका सारा कंट्रोल आपके हाथ में होगा आप जिहे भी बोलने का मौका देंगे सिर्फ वही लोग बात कर सकते बाकि सब लोग सुन सकते है।
यह बिलकुल फ्री है लेकिन यदि आप इससे और कुछ नए फीचर्स चाहते है तो सब्सक्रिप्शन प्लान आप खरीद सकते है।
इसके अलावा Hello Talk App का उपयोग कर सकते है , यह App भी बहुत बेहतर साबित हो सकता है आपके लिए अगर आप इंग्लिश को दूसरे देश की एक्सेंट में सीखना चाहते है तो , क्यों की यहाँ ज्यादातर आपको विदेश में रहने वाले लोग ही मिलेंगे तो जब आप उनसे बात करेंगे तो बिलकुल नया और उच्च तरह का ज्ञान ले सकते है ,
इस App में भी कुछ हद तक फ्री में use कर सकते है लेकिन उसके बाद आपको प्लान लेना होगा , इस App में अलग अलग देश के बहुत लोग मिल जाएगे जिससे आप बहुत सारे देशो की भाषा सिख सकते है ,उसके साथ उस देश के बारे में वहाँ के लोगो के बारे में भी ज्यादा जान सकते है
हालांकि App तो बहुत सारे है लेकिन यह बिलकुल फ्री है और बेहद पॉपुलर भी जिसे आप आसानी से Use कर सिख सकते है सभी App की रिव्यु भी देख सकते है।
अतः हमें आशा है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो , अगर आपके कुछ सवाल हो या इस विषय में कुछ नयी जानकारी तो आप कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते है।