Last updated on July 4th, 2025 at 02:34 am
Indian Post Gramin Dak Sevaks Vacancy
Indian Post Gramin Dak Sevak Recruitment 2025 : Indian GDS के तहत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 21,413 रिक्त पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की आरंभिक प्रक्रिया 10/02/2025 से तथा 03/03/2025 तक चलेगी।
जो भी युवा दसवीं पास है यह उनके लिए अच्छा मौका है , वह सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और सभी महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
यह भर्ती पुरे इंडिया लेवल पर है , इसलिए आपकी Posting India में कही भी हो सकती है , लेकिन इसमें आपको अपना राज्य , जिला , और प्रखंड जहा जहाँ भी सीट खाली है वह लोकेशन आप चुन सकते है , उसके लिए सबसे पहले आप दिए गए नोटिफिएशन सभी जगह के सीटों के बारे में जान के की कहा पर सीट खली है , आप वही पर आवेदन करे.
Indian GDS Recruiments Examination 2025 :
Important Dates :
Application Form Start Date | 10 /02 /2025 |
Application Form Last Date | 03 / 03 /2025 |
Application Fees:
General / OBC / EWS | Rs 100/- |
SC / ST / PH / Female
|
Rs 0 /- |
Age limit:
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 40 Years (Post Wise) |
Age Relaxation
|
Indian Gramin Dak Sevaks Recruitment ,Total No . Of Vacancy – 21,413 Post
इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 21,413 दी गयी है , जो की बहुत बड़ी भर्ती है , अगर आप सरकारी नौकरी पाना कहते है , तो यह अवसर आपके लिए बहुत अच्छा है , जिसमे इस भर्ती के लिए कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगा इसमें आपका चयन सर आपके मेरिट लिस्ट पर होगा , यदि आपका दसवीं में अच्छा अंक आया है तो , आपका चयन आसान से हो जायेगा ,
इसमें चयन का आधार सिर्फ दशवी का अंक प्रमाण पत्र को देखते है cut Of Marks निकला जाता है यह सब जगह अलग अलग हो सकता है लेकिन 10 कक्षा में ज्यादा नंबर लाने वालो का सिलेक्शन पहले होगा ,लेकिन इसमें 4 से 5 बार मेरिट लिस्ट निकलता है , जिसमे आपको नौकरी पाने में बहुत आसानी होगा ,लेकिन आपको धैर्य के अनुसार इसमें समय समय पर मेरिट लिस्ट चेक करते रहना चाहिए।
Notification Download – Click Here
Post Name | Total Post |
Gramin Dak Sewak GDS |
21,413 |
Eligibility
-
Indian Post GDS में आवेदन करने के लिए वे सभी युवा जो दशवीं पास किये हो और उन्हें स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए ,वो आवेदन कर सकते है।
-
अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिएक्शन पढ़े , Indian GDS ,official Website पर सभी जानकारी पढ़ सकते हैं ,जिसमे पोस्ट वाइज राज्य में कहाँ कहाँ पोस्ट है ,और आयु के अनुसार क्या छूट दी गयी है ,अथवा जाती के अनुसार कितने कितने भर्ती किस राज्य में दिए गए है इत्यादि।
How to Apply Indian GDS Various Post Vacancy Form 2025 ,आवेदन कैसे भरे?
स्टेप 1 .
Indian Post GDS में इस आवेदन को भरने के लिए सबसे पहले आप निचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए वहा आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिख रहा होगा, आप वहा क्लिक करे सभी जानकारी को अच्छे से भरे।
स्टेप 2 .
Indian Post GDS में जो भी उम्मीदवार फॉर्म भरना चाहते हैं,तो वह सभी फॉर्म भरने से पहले वे सभी अपना अपना डॉक्यूमेंट देख ले ,महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट , जाती प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र / निवास , आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि ,एकत्र कर सभी दस्तावेजों को स्कैन करें और आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित कर ले |
स्टेप 3 .
सभी डॉक्यूमेंट को तैयार करने के बाद आप निचे दिए गए Apply Now के बटन पर जाये , या आप official वेबसाइट पर ही जा सकते है , इसमें सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा , उसके बाद जो आपको जो भी User Id और पासवर्ड मिलेगा , उससे से लॉगिन करे करने के बाद जो भी आपसे जानकारी मांगी गई है , उसे ध्यान पूर्वक भरे उसके और अंत मे Document का प्रिंट आउट निकल ले या सेव कर ले इस तरह से आपका आवेदन स्वीकार कर लिए जाइयेगे .
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने आपको Indian Post GDS में निकली भर्ती के बारे में बताया है , जो की हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो , यदि आपके पास कोई प्रश्न या विचार हो तो हमें कमेंट कर साझा कर सकते है या साथ में इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है , और अन्य सोशल मीडिया के साथ जुड़ कर नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है |
Some Important link:
Apply Now |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |
Join Facebook Page |
Click Here |
इन्हे भी पढ़े –
- डिप्लोमा(Diploma ) क्या है : इसे करने से क्या होगा ,फायदे और नुकसान
- Diploma डिप्लोमा करने से पहले ध्यान दे ,फेक डिप्लोमा से कैसे बचे ?
- 10 ऐसे काम जिन्हे सिख कर आपके पास जॉब की कभी कमी नहीं होगी
- ECR & ECNR Passport क्या है ? आखिर दोनों में क्या अंतर है आइये जाने
- English इंग्लिश सिखने का सबसे बेहतर तरीका ,दुनिया की कोई भी भाषा सीखे इन App का Use कर
- Medical विदेश जाने के लिए Normal or Gamca Medical की सम्पूर्ण जानकारी जान ले