गल्फ देशो में जॉब करने के माहौल आइये जाने विस्तार पूर्वक
Gulf Countries गल्फ देश जहा आज के समय मे सबसे अधिक दूसरे देश के लोग काम कर रहे है , देखा जाये तो यहाँ पिछले कुछ सालो में नौकरियों के अवसरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है , गॉल्फ़ देश जहा दुबई सऊदी अरब , बेहरीन , ईरान , जैसे देशो में जॉब के लिए लोग जा रहे है ,इन देशो में सबसे ज्यादा कंस्ट्रक्शन से संबधित लोगो को नौकरी दी जाती है , क्यों की देशो में फ़िलहाल बहुत तेजी से उचे और बड़ी बड़ी इमारते , उधोग बनाये जा रहे है जहा काम करने के लिए बहुत से लोगो की जरूरत होती है , जहा काम करने के लिए लोगो को मांग की जाती है.
Gulf में नौकरी करने वालो को दी जाने वाली सुबिधा –
अच्छी वेतन – जब भी आप गल्फ देशो जाते है , नौकरी के लिए तो आपको वहा एक निश्चित वेतन दिया जाता है जो एक अच्छी वेतन रहती है जिसमे आप अपने पैसे बचा कर अपने फॅमिली को भी दे सकते है और उसके साथ अपना भी जीवन आपन आप अच्छे से कर सकते है
रहने खाने की व्यवस्था – यदि आप बाहर किसी भी गल्फ देश में जा रहे है जो आपको वहा काम के साथ साथ रहने खाने की सुबिधा दी जाती है , ऐसा बहुत ही काम होता है जिसमे आपको रहने खाने की सुबिधा नहीं दी जाए अदि कंपनी के तरफ से ये सुबिधा नहीं दी जाती तो फिर भी आपको अलग से पैसे दिए जाते है खाने और रहने के लिए जो की यह बेहद जरुरी है।
मेडिकल सुबिधा – जब आप बहार जा रहे है काम करने तो आप वेतन के साथ रहना खाना के साथ साथ आपको मेडिकल की भी सुबिधा दी जाती जाती है , जिससे यदि आपके स्वस्थ में किसी भी तरह की समस्या होती है तो आपको तो आप अपना इलाज वह तुरंत करवा सकते है
Gulf Nature : गल्फ देशो में माहौल
- ये तो आप सभी को पता है की Gulf देश सभी मुस्लिम घर्मं के लोग रहते है वह की भाषा अरबी है वह की करेंसी भी सभी अलग अलग होते है, इसलए जब आप गल्फ देश जा रहे है तो जाने से पहले आपको कुछ चीजे मालूम होनी चाहिए जैसे की आप जिस देश में जा रहे है वहा की भाषा क्या है वह का वातावरण वहा का खान पान यदि आप वह के वातावरण में रहकर काम सकते है वहा के खानपान आपके लिए उचित है तभी निर्णय ले क्यों की आपको वहा कुछ दिनों काम नहीं करना है आपको वहा एक लम्बी अवधि तक काम करना होगा इसलिए अच्छा रहेगा की आप मेनटेली और फिज़िकली स्बस्थ रहे
- जब आप नए नए वहा जाते है तो आपको पहले वहा 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे आपको सभी कामो के बारे में बताया जाइएगा उसके साथ आपको वहा के तौर तरीके को भी सीखना होगा वहा के जो नियम होंगे आपको उसने पालन करना होगा , हा शुरुआत में आपको बहुतमुश्किले आएगी भाषा समझने में काम को समझने में लेकिन फिर एक बार समझने के बाद आपके लिए सभी चीजे आसान हो जायेगी ,
- आपको जो वह पे रहने के लिए मिलेगा ऐसा हो सकता है की आपको वह बहुत सारे लोगो की बीच रखा जाये जहा सभी लोग अलग अलग देश के हो सकते है , अलग अलग धर्म के भी लोग हो सकते है जिनकी भाषा भी आपके भिन्य हो , शायद शुरू , में आपको कही पे दिक्क्त आ सकती है लेकिन समय के साथ आपको अच्छा लगेगा क्यों की सभी का मकसद सिर्फ वहा काम करना ही है इसलिए आपको कोई अलगाव महसूस नहीं होगा है सभी आपके साथी की तरह की रहेंगे आप जहा भी काम करेंगे जहा भी रहेंगे आपको सभी एक ही लोग मिलेंगे
- यदि आप गल्फ देश जा रहे है , आपको मालूम है और आप अपने जीवन में सदैव शाकाहारी भोजन किये है , तो आपके लिए कुछ दिक्क़ते आ सकती है इसलिए आप सभी तरह के भोजन करने की आदत डाल ले ताकि आपको आगे किसी भी तरह की समस्या न हो और आप स्वस्थ रहे हालांकि भोजन में अत्यधिक समस्या नहीं होती है। .
अतः आपको शुरू में थोड़ी समस्या आ सकती है लेकिन समय के साथ धीरे धीरे आपके लिए वहा काम करना आसान हो जाएगा आप वहा अच्छे से काम कर पाएंगे
नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा
जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,उसके बाद आपको इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे
Abroad Job vacancy Apply Now 2025 : Important Links
Apply Now | Click here |
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने गल्फ देशो में जॉब करने के माहौल के बारे में बताया है , हमें आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आया हो , यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपना सुझाव या विचार हमें के कमेंट कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |
- 1.जानिए ऐसे कौन कौन देश है जहां एमिग्रेशन लेना आसान है
- 2.जानिए विदेश में पढ़ाई करने के लाभ और नुकशान
- 3.दुनिया सबसे बेहतरीन देश जहां आप नौकरी कर अपने करियर को उचाईयो पर ले जा सकते है
- 4.आखिर विदेशो में जॉब करने की सही उम्र क्या है और क्या 40 के बाद भी जा सकते है
- 5. 10 ऐसे काम जिन्हे सिख कर आपके पास जॉब की कभी कमी नहीं होगी
- 6. ECR & ECNR Passport क्या है ? आखिर दोनों में क्या अंतर है आइये जाने