Gulf Countries भारत के बहुत से लोग खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, पंजाब, और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से गल्फ देशों (सऊदी अरब, यूएई, कतर, ओमान, कुवैत, बहरीन आदि) में रोजगार की तलाश में जाते हैं। वहां की अर्थव्यवस्था तेल पर आधारित है और भवन निर्माण, सुरक्षा, घरेलू काम, होटल व्यवसाय आदि में बड़ी संख्या में कामगारों की ज़रूरत रहती है। भारत से जाने वाले लोगों को वहां कई फायदे तो मिलते हैं, लेकिन कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इस पोस्ट में हम में हम जानेगे की गल्फ देश में काम करने के फायदे तथा नुकसान , इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।
Gulf देशों में काम करने के फायदे
1. High Salary : उच्च वेतन की संभावना
भारत की तुलना में Gulf Countries में काम का वेतन बेहतर होता है। खासकर यदि कोई व्यक्ति किसी कंपनी में तकनीकी काम (जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ड्राइवर या इंजीनियर) करता है तो उसकी वेतन भारत से 2-3 गुना ज्यादा हो सकती है।
2. Tax Free : टैक्स फ्री आय
गल्फ देशों में आमतौर पर इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है , यानी जितनी सैलरी तय होती है, उतनी पूरी राशि हाथ में आती है , भारत में रहने पर टैक्स कटौती होती है, लेकिन वहां कमाई पूरी मिलती है।
3. International Exposure : विदेशी अनुभव
गल्फ देशों में काम करने से व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का अनुभव मिलता है। यह आगे चलकर करियर में और अवसरों का रास्ता खोलता है , जिससे वे अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।
4. Saving :भविष्य के लिए बचत
कई लोग गल्फ जाकर अपने बच्चों की पढ़ाई, घर बनाने या बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे जोड़ते हैं। वहाँ रहकर कम खर्च और ज्यादा आय के कारण बचत करना आसान होता है।
5. Career Opportunity: रोज़गार अधिक उपलब्धता
गल्फ देशों में निर्माण कार्य, होटल इंडस्ट्री, सिक्योरिटी सर्विस, ड्राइवर, घरेलू नौकर, मशीन ऑपरेटर जैसी नौकरियों की भारी मांग होती है, ऐसे में वहाँ रोजगार मिलना आसान होता है इसलिए यहाँ लोग जाना पसंद करते है।
6. यहाँ आपको आवास और भोजन की सुविधा दिए जाते है
बहुत सी कंपनियाँ मुफ्त में रहने और खाने की सुविधा देती हैं। इससे खर्च कम होता है और व्यक्ति ज्यादा पैसा बचा सकता है।
7. यहाँ काम करने से आपके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है
Gulf Countries से भेजे गए पैसों से परिवार की स्थिति सुधर जाती है। बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ सकते हैं, घर में सुविधाएं बढ़ती हैं और समाज में सम्मान मिलता है।
8. Self employment :स्वरोजगार की तैयारी
Gulf Countries में कुछ वर्ष काम करके के बाद व्यक्ति इतना पूंजी जमा कर सकता है कि वापस घर आने के बाद वह कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर सके।
आइए अब जाने Gult देशों में काम करने से होने वाली प्रमुख समस्याएं
1. Language and culture problems,भाषा और संस्कृति में दिक्कत
कई बार Gulf Countries में अरबी भाषा और इस्लामिक नियमों को न जानने के कारण कई बार लोग परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
2. low pay and overwork: कम वेतन और अधिक काम
कभी कभी कई कंपनियाँ तय किये गए वेतन नहीं देतीं और काम का समय बहुत अधिक होता है, जिसके कारण वहां कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
3. Poor living arrangements: रहने की खराब व्यवस्था
Gulf Countries में रहने और खाने की व्यवस्था तो दिए जाते है लेकिन कभी कभी छोटे-छोटे कमरों में कई मजदूरों को एक साथ ठूंस दिया जाता है , और खाने में भी कमी किए जाते है , जिसके कारण कुछ लोग जिनको यह आदत नहीं है उनको समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
4. Lack of medical facilities :मेडिकल सुविधा की कमी
हालाँकि कंपनिया बिना की सुबिधा देती है लेकिन कुछ कंपनी बीमा न होने पर इलाज बहुत महंगा पड़ता है।
5. Confiscation of passport: पासपोर्ट जब्त कर लेना
Gulf Countries में जा आप काम करने जाते है तो वह की कंपनिया सबसे पासपोर्ट जमा करवा लेती है जिससे कारण मजदूरों की स्वतंत्रता छीन ली जाती है, वे अपनी मर्जी से कोई छुटी नहीं ले सकते है या फिर कभी भी नौकरी छोर नहीं सकते है।
6. Mental stress and loneliness:मानसिक तनाव और अकेलापन
जब आप अकेले विदेश के लिए जाते है ,नौकरी करने के लिए तो आपको परिवार से दूर रहने का तनाव हो सकता है।
7. Fraud and Agent Exploitation,धोखाधड़ी और एजेंट का शोषण
जब आप विदेशो में नौकरी की तलाश कर रहे होते है तो आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जाते है जो फर्जी वादे और ज़्यादा पैसा लेकर एजेंट लोगों को ठगते है , इससे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
8. Lack of legal knowledge,कानूनी जानकारी का अभाव
Gulf Countries के कानून सख्त होते है जिसके जानकारी न होने के कारण लोग फँस जाते हैं , इसलिए जहा भी आप जा रहे है वहा के नियम एवं कानून को जान ले।
09. Trouble in case of accident ,दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में परेशानी
जब आप विदेश में काम कर रहे है तो आपके परिवार को सूचना और सहायता मिलने में बहुत देर होती है , जिसकी समस्या आपको हो सकता है।
नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा
जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,आपकी योग्यता के अनुसार जिस भी कंपनी में आपका चयन होगा ,वहाँ आपको इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे
Abroad Job vacancy Apply Now 2025 : Important Links
Apply Now | Click here |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Gulf Countries में काम करने से जुड़े फायदे और नुकसान दोनों हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो या आपके मन में कोई कोई सवाल , विचार हो तो हमें कमेंट में जरूर साझा करे।
इन्हे भी पढ़े –
- Diploma डिप्लोमा करने से पहले ध्यान दे ,फेक डिप्लोमा से कैसे बचे ?
- Electric Vehicle ( EV ) 10 BEST Free Courses | Battery Management System सीखकर HIigh Salary Job पाए
- E-Visa : ई-वीज़ा से जुडी सभी जानकारी जाने E-visa क्या है ,आवेदन कैसे करे fees कितना लगता है E-visa Check कैसे करे
- Work Visa And Work Permit Difference : वर्क वीजा और वर्क परमिट वीजा क्या है? और इन दोनों में क्या अंतर है?
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |