Government of India Undertaking Pawan Hans Limited Various Post Apply Now

Pawan Hans Limited Public Sector Requirement 2024

Pawan Hans Limited is a premier Central Public Sector के तहत  फ़िलहाल कुल  90  पदों की भर्ती के बारे में अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन  कर  सकते हैं, लेकिन आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता मापदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और सभी महत्वपूर्ण तिथियों को पढ़ लें। इस पोस्ट में इस जॉब से सम्बंधित  जानकारिया दी गई है जिन्हे आप पूरा पढ़े ,अगर आपका  सपना भारत की  सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर कंपनी में जॉब करने का है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है,आप आवेदन कर सकते है और अपने कैरियर  को अच्छी दिशा दे सकते  है ,आवेदन  फॉर्म  13  अगस्त 2024 से शुरू  है और आवेदन करने की अंतिम तिथि पोस्ट के अनुसार दी गयी है  सितम्बर  2024   तक है।  

यह भर्ती  अस्थायी और गैर-अधिकारी  भर्ती है ,लेकिन इसमें आपको वह सभी सुबिधा दिए जायेगे जिस प्रकार सरकारी कर्मचारी को दिए जाते है , सभी जानकारियां आप official Website  पर जाकर देख सकते है  जो की निचे दिया गया है और यह   भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम और भारत की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर कंपनी है।
और यदि आप अच्छा काम करते है तो इसमें आप कैरियर में बहुत ऊंचाई पा सकते है, आप  जॉब के लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए गए जानकारियो को  पढ़े | 

Pawan Hans Limited Public Sector Vacancy 2024 Notification

Date-  13 अगस्त 2024  

Name of Post (On Regular Basis) Number  of Post  Place 
Assistant General Manager (Human Resources & Administration) 01 Delhi/NCR/Mumbai
Assistant Manager (Electrical) 01 Delhi/NCR/Mumbai
Name of post (on contract basis) Number  of Post  Place 
Associate Helicopter Pilot 20 Delhi/NCR/Mumbai
Scheme for Conversion of CPL (A) to CPL (H) 10 Delhi/NCR/Mumbai
fresh helicopter pilot 10 Delhi/NCR/Mumbai
Associate Manager (Operations) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Associate Manager (Content) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Associate Manager (Finance & Accounts) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Associate Manager (Production Planning) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Officer (Production Planning) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Associate Aircraft Maintenance Engineer 04 Delhi/NCR/Mumbai
Aircraft Maintenance Engineer 04 Delhi/NCR/Mumbai
Trainee Aircraft Maintenance Engineer 20 Delhi/NCR/Mumbai
Officer (Design Organization) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Officer (Electrical) 01 Delhi/NCR/Mumbai
Engineer Air Conditioning 01 Delhi/NCR/Mumbai
Assistant (Human Resources and Administration) 01 Delhi/NCR/Mumbai
Assistant (Materials/Stores) 03 Delhi/NCR/Mumbai
Junior Engineer (Civil) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Junior Engineer (Electrical) 02 Delhi/NCR/Mumbai
Fire Assistant 01 Delhi/NCR/Mumbai
Electrician 01 Delhi/NCR/Mumbai
Name of post (on consultant basis) Number  of Post  Place 
1. Senior Consultant/Consultant (Human Resources and Administration) 01 Delhi/NCR
2. Senior Consultant / Consultant (Operations)  01 Delhi/NCR
3. Senior Consultant / Consultant (Engineering) 01 Delhi/NCR
4. Senior Consultant/Consultant (NIASS) 01 Delhi/NCR
5.Senior Consultant/Consultant (Flight Safety) 01 Delhi/NCR
6.Consultant for preparation of Record Retention Policy 01 Delhi/NCR

Salary

Depend On the posts in the pay scale of Rs.25,000-1,50,000/-.

Eligibility –

Post wised ONLY be considered as  – 12 th के  साथ / ITI / Diploma / या डिग्री सम्बंधित ट्रेड में मान्यता  प्राप्त संस्थान  से  होना अनिवार्य है। 

आपको पद से सम्बंधित सभी जानकारियां  जैसे स्थान और योग्यता निचे दिए गए   ऑफिसियल  वेबसाइट पर या नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर देख सकते है,उसमे जो जानकारिया दी गयी है उसे ध्यान पूवर्क पढ़े उसके बाद ही अप्लाई करे। 

How To Apply  Pawan Hans Limited Jobs Vacancy Form ,आवेदन कैसे करे ?

स्टेप 1 .

इस आवेदन को भरने के लिए सबसे पहले आप नोटिफिकेशन और अपनी योग्यता के अनुसार पोस्ट देख  ले उसके बाद आपको इसके  आधिकारिक वेबसाइट Official Website https://www.pawanhans.co.in/ जाना होगा  या सीधा लिंक नीचे दिया गया है, Apply Now  पर Click आप वहां से जा सकते हैं ,आपके सामने सीधे आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा 

स्टेप 2 .

उम्मीदवार जो फॉर्म भरना चाहते हैं,इसमें जितने भी डॉक्यूमेंट की जरुरत है  वे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट , जाती प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र / निवास  माण पत्र आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि ,एकत्र कर सभी दस्तावेजों को स्कैन कर दिए गए फॉर्मेट के साथ तैयार कर ले | 

स्टेप 3  .

आपको  यहाँ के Official Website  पे जाने के बाद जब आप अप्लाई फॉर्म खोलेंगे तो सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा  उसके बाद आपको जो User ID और  Password  जो होगा उसको सेव कर ले फिर लॉगिन वाले पोर्टल को ओपन करे। 

स्टेप 4   .

उसके बाद आप उसी  User ID और  Password  से लॉगिन  कर ले , लॉगिन करने के बाद जो भी जानकारी होगी उसे ध्यान पूर्वक भरे उसके  और अंत मे  Document का प्रिंट आउट निकल ले या सेव कर ले इस तरह से आपका आवेदन स्वीकार कर लिए जाइयेगे   

निष्कर्ष

हमें  उम्मीद है की  आपको यह जानकारी  अच्छी लगी हो , यदि आपके पास कोई प्रश्न या विचार हो तो हमें  कमेंट कर साझा कर सकते है साथ में इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है  , और  सोशल मीडिया के साथ जुड़ कर नौकरी से जुड़ी  सभी जानकारियों को  प्राप्त कर सकते है | 

Some Important link: 

Apply Now

Click Here

Official Website

 Click Here

Join WhatsApp Channel

 Click Here

Join Telegram Channel

Click Here

Join Facebook  Page

 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top