Electrician : इलेक्ट्रीशियन क्या होता है?
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)एक ऐसा पेशेवर स्किल है जिसमे बिजली से संबंधित उपकरणों की मरम्मत, इंस्टॉलेशन और रख-रखाव का कार्य करता है। एक इलेक्ट्रीशियन का कार्य निम्नलिखित क्षेत्रों में हो सकता है: जैसे की घरेलू वायरिंग और रिपेयरिंग, बिजली प्रणाली की देखरेख, भवनों में बिजली फिटिंग, सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन ,इलेक्ट्रिकल उपकरणों की मरम्मत और इंस्टॉलेशन
Eligibility for Electrician Course : इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने की योग्यता
Electrician Skills सिखने के लिए इससे सम्बंधित प्रशिक्षण करने होते है , जिसके लिए आपके शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वी कझा पास होना आवश्यक है , आयु सिमा 18 वर्ष होना चाहिए , यह स्किल आप अपनी योग्यता के अनुसार सिख सकते है , अगर आप कम समय और काम पैसे में करना चाहते है तो उसके लिए आप आईटीआई ITI कर सकते है ,या फिर आप 3 साल का डिप्लोमा अन्यथा आपके पास समय और पैसा दोनों है तो आप इसमें इंजीनियरिंग भी कर सकते है ,जिसके लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता 12 वी होना चाहिए।
इलेक्ट्रीशियन के प्रमुख संस्थान जहां कोर्स कराया जाता है
सरकारी संस्थान:
-
आईटीआई (ITI) – आप आईटीआई कर सकते है जो सभी राज्यों में उपलब्ध है , जिसमे सरकारी कॉलेज में आप नामांकन करवा सकते है , इसमें शैक्षणिक योग्यता 10 वी होना चाहिए, तथा आयु सिमा 14 वर्ष होना चाहिए , यह कोर्स सामान्यतः आपका 2 साल का होता है।
-
पॉलीटेक्निक कॉलेज – यह आईटीआई से उच्य है पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा यह भी सभी राज्यों में उपलब्ध है , जिसमे कम खर्च में सरकारी कॉलेज में आप नामांकन करवा सकते है , इसमें भी शैक्षणिक योग्यता 10 वी होना चाहिए, तथा आयु सिमा 14 वर्ष होना चाहिए , यह कोर्स सामान्यतः आपका 3 साल का होता है।
-
कौशल विकास मिशन केंद्र – यह आप मात्र 3 महीने में कर सकते है , इसके लिए आपको आपको पैसे खर्च करने की आवश्कता भी नहीं है , सरकार युवाओं के स्किल सिखने की निशुल्क योजना हमेशा चलाती रहती है उसमे आप अपना नामांकन करवा सकते है।
निजी संस्थान:
यदि आपका नामांकन किसी भी कारण वश सरकारी में नहीं हो रहा या आपको निजी संस्थानों में अच्छी व्यवस्था मिल रही है तो आप अपने अनुसान अच्छे कॉलेज का चयन कर निजी संसथान में नामांकन करवा सकते है।
Learn Online Electrician Live Practical Courses With Low
Electrician Training Courses | Apply Now |
Electrician Skill :इलेक्ट्रीशियन कोर्स के दौरान सीखी जाने वाली स्किल्स
- इसमें आपको इलेक्ट्रिकल से सम्बंधित सभी प्रकार के तकनिकी ज्ञान दिए जायेगे ,जैसे की करंट , वोल्टेज , रेसिस्टेंस, पावर आदि का सिद्धांत।
- इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल स्किल सिखाये जायेगे जिसमे सभी उपकरणों के बारे में पढ़ाया जाइएगा उसके साथ आपको उसका प्रैक्टिकल वर्क भी करवाया जाइएगा
- इलेक्ट्रीशियन कोर्स में आपको सुरझा और सावधानियों के बारे में भी बताया जाइएगा जिससे आपको काम करते समय ध्यान रखना होगा
- इसमें आपको आपने ग्राहक से कैसे बात करना है वो सभी बताया जाइएगा कम्युनिकेशन स्किल के बारे में आपको बताया जाइएगा जो आपके जीवन में हमेशा काम आएगा।
Electrician Career : इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के बाद करियर विकल्प
- सरकारी झेत्र – इलेक्ट्रीशियन की भर्ती हमेशा निकलते रहती उसमे अप्लाई कर सकते है , इसमें आपको सरकारी सुबिधाओं के साथ अच्छी वेतन भी दिए जाते है , इस स्किल की मांग हमेशा रहती है।
- निजी झेत्र – इस झेत्र में भी आपके पास विकल्प बहुत सारे है ,इसमें भी यदि आपके पास इस स्किल में अनुभव है तो आपको और अच्छा वेतन मिलेगा , इसमें आपको नौकरी देश के बाहर में भी जाकर कर सकते है , नौकरी की मिलना आसान है यदि आपके पास यह स्किल है
- स्वरोजगार – आप चाहे तो यह स्किल सिखने के बाद अपना खुद का स्वरोजगार भी कर सकते है , यदि आपको नौकरी नहीं पसंद तब भी आपको पैसे की दिक्कत नहीं होगा , स्वरोजगार कर अपना जीवन बेहतर बना सकते है।
- गल्फ देशो में नौकरी – इलेक्ट्रीशियन में यदि आप आईटीआई या डिप्लोमा किये हुए है , तो आपको आसानी से गल्फ देश नौकरी मिल सकता है जाना आपको रहना खाना के साथ अच्छी वेतन भी दिए जायेगे , और साथ में आपको वहा करियर में एक नया दिशा भी मिलेगा जिसमे आप उचाईयो तक भी जा सकते है।
- यूरोप या एशिया देश में भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है , लेकिन यहाँ आपके पास उच्च शिक्षा के साथ अनुभव भी होना चाहिए , बाकि यह एक ऐसा स्किल है जिसमे आप कही भी अप्लाई कर सकते है।
नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा
जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,आपकी योग्यता के अनुसार जिस भी कंपनी में आपका चयन होगा ,वहाँ आपको इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे
Abroad Job vacancy Apply Now 2025 : Important Links
Apply Now | Click here |
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बारे में बताया हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी आप अपने सवाल या सुझाव हमें कमेंट में साझा कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
- Electrician Recruitment 2025 Apply For 4,500 Posts Online Application Contract Based Jobs
- Plumber Skill Job Information : आइए जाने प्लम्बर स्किल के बारे में विस्तार से ,कोर्स कर करियर में कैसे इसका लाभ उठा सकते है
- 10वी के बाद बिना 12वीं किए टॉप 10 Career Options – 2025 के बाद जो आप चुन सकते है
- Skill India Free Course Registration 2025: कोर्स सिखने के साथ 8000 प्रतिमाह पाए और नौकरी भी ,इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाए
- 10th के बाद ITI करें या Diploma – कौन सबसे बेहतरऔर कौन गलत विकल्प है?
आपके लिए कुछ सवाल जिसका जवाब कमेंट बॉक्स में दे –
सवाल 1 . क्या आप 10th के बाद Electrician Skill सिख सकते है ?
जवाब –
सवाल 2 .Electrician Skill सिखने के बाद क्या जॉब मिलने में मुश्किल होता है या आसान ?
उत्तर –
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |