Last updated on July 5th, 2025 at 09:43 pm
दुनिया में कई देश विदेशी नागरिकों को नौकरी के लिए Visa देने में सख्त नियम अपनाते हैं। इसका मुख्य कारण उनकी आर्थिक नीतियां, स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता, इमिग्रेशन कानून, या सुरक्षा संबंधी चिंताएं हो सकती हैं। कुछ देशों में वर्क वीज़ा पाना आसान होता है, जबकि कुछ देशों में यह प्रक्रिया बेहद मुश्किल और असंभव होता है।
गल्फ देश –
गल्फ के जितने भी देश है जैसे, दुबई , सऊदी अरब , ओमान , कतर ,ईरान ,वे सभी विदेशी नागरिकों को स्थाई वीज़ा नही देते है , अगर बात करे ,नौकरी के वीज़ा की तो वह सिर्फ गल्फ देश के कंपनिया वर्क परमिट वीज़ा देते है जिससे बाद आप वहा नौकरी कर सकते है ,
लेकिन वहाँ के नियम एवं कानूनन काफी सख्त है , वहाँ नौकरी के लिए केवल स्थानीय लोगो को ही प्राथमिकता दी जाती,लेकिन यदि वहा की जितने भी कंस्ट्रक्शन कंपनियां है वह बहुत अधिक मात्रा में बाहर के लोगो को नौकरी के लिए नियुक्त करते है ,जो भी ज्यादतर कंट्रक्शन संबधित स्किल्ड है उनलोगो के लिए बहुत अवसर दिए जाते है।
यूरोप के कुछ देश जहाँ विदेशी नागरिक नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते
यूरोप के कई देश मुख्य रूप से यूरोपीय संघ (EU) और यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया (EEA) के नागरिकों को ही नौकरी के लिए वीज़ा देते हैं। नॉन-EU नागरिकों के लिए वीज़ा लेने की प्रक्रिया काफी कठिन होती है, जैसे की -स्विज़रलैंड, नॉर्वे ,डेनमार्क
एशिया के कुछ देश –
जापान – यहाँ केवल डिग्री धारको या Highly Skilled Workers को ही नौकरी का वीज़ा आसानी से मिलता है। लो-स्किल्ड वर्कर्स के वाले को यहाँ नौकरी पाना बेहद मुश्किल है यह लगभग असंभव होता है।
दझिण कोरिआ – यहाँ नौकरी सिर्फ अपने ही देश के नागरिको को दी जाती है, दूसरे देश के नागरिको को नौकरी के लिए अनुमति नहीं है
चीन – यहाँ भी नौकरी पाना असम्भव है , यहाँ नौकरी के लिए सिर्फ अपने देश के नागरिको को ही प्राथमिकता दी जाती है ,हालांकि ऐसा नहीं है की यहाँ जॉब बिलकुल भी नहीं कर सकते है , लेकिन कम स्किल वालो के लिए यहाँ बेहद मुश्किल है।
भूटान – इस देश में सभी विदेशी नागरिको को वीज़ा मिलना नामुमकिन है।
आइये जाने ऐसे देश जहाँ नौकरी वीज़ा लेना आसान है-
अगर आप विदेश में नौकरी के लिए जाना चाहते हैं, तो कुछ देश ऐसे हैं जहां वर्क वीज़ा पाना कुछ देशो से आसान होता है। ये देश स्किल्ड वर्कर्स, स्टार्टअप्स, और स्पेशल टैलेंट्स को आकर्षित करने के लिए सरल वीज़ा प्रक्रियाएं अपनाते हैं।
गल्फ देश– गल्फ में जितने भी देश है वे सभी बीते कई सालो से विदेशी नागरिको को नौकरियां दे रहे है ,यदि आप कम पढ़े लिखे भी है लेकिन आपके पास स्किल है ,तो आप इन दशो में नौकरी आसानी से कर सकते है।
जर्मनी – यहाँ “Germany Job Seeker Visa” के तहत 6 महीने तक रहकर नौकरी की तलाश कर सकते है ,आईटी, इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर और तकनीकी क्षेत्रों के लिए अधिक अवसर है ,यहाँ आपको अच्छी वेतन भी दिए जायेगे।
पुर्तगाल– यहाँ हाल ही में “Job Seeker Visa” लॉन्च किया गया, जो 120 दिनों तक जॉब ढूंढने का मौका देता है, जिससे आपको काफी सहूलियत मिलती है ,यदि आप जॉब कंसलटेंट का सहयोग नहीं भी लेना चाहते है तो आप स्वयं एक बेहतर जॉब तलाश सकते है।
पोलैंड – यदि आप यूरोप में नौकरी करना चाह रहे है ,तो यह देश भी आपके लिए बेहतर है यहाँ आपको न सिर्फ अच्छी वेतन बल्कि अच्छी सुबिधा भी दी जाएगी ,अगर आप कम पढ़े लिखे है या आपके पास स्किल नहीं है फिर भी स्टोरकीपर ,फैक्ट्री वर्कर्स, आईटी, हॉस्पिटैलिटी और हेल्थकेयर में कर सकते है।
माल्टा – यहाँ IT और Finance सेक्टर में विदेशी कर्मचारियों की अधिक मांग है , आप यहाँ भी नौकरी के लिए विचार कर सकते है , यहाँ भी अच्छे वेतन के साथ ,रहने और स्वस्थ की भी सुबिधा दिए जाते है।
एशिया के कुछ देश
सिंगापूर– यहाँ आपको “Employment Pass” और “S Pass” के तहत विदेशी कामगारों को आसानी से वीज़ा मिलता है, जो भी डिग्री धारक है उनके लिए यहाँ अच्छे अवसर है ,आईटी, बैंकिंग, और हेल्थ सेक्टर में यहाँ उच्च मांग है।
थाईलैंड – यहाँ “Smart Visa” के तहत विदेशी प्रोफेशनल्स के लिए वीज़ा लेना आसान है यदि आप यहाँ इनवेस्ट कर अपना स्टार्टअप करना चाह रहे है तो यह देश आपको आसानी से अनुमति देते है।
मलेशिया – यहाँ मल्टीनेशनल कंपनियों में विदेशी कामगारों की अधिक मांग है ,जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है उनके लिए बेहद आसान है क्यों की यहाँ इंजीनियर और अन्य स्किल्ड डिग्री धारको की अत्यधिक मांग है।
उतर और दझिण अमेरिका में कुछ देश जैसे कनाडा , मैक्सिको इत्यादि देशो में आपके पास डिग्री और स्किल्ड है तो आपके लिए इन देशो में जॉब करना आसान है , इन देशो में आपको बेहद अच्छे वेतन ,और अन्य सुबिधा प्रदान किए जाते है,जिससे आपका जीवन बेहतर बनता है।
हालांकि ,सभी देशो में वीज़ा के अलग अलग नियम एवं कानून है ,लेकिन अगर आपके पास स्किल है तो आपको बहुत सारे अवसर मिलेंगे ,आपको यह देखना होगा की किन से देश में नौकरियों के लिए कौन से योग्यता और मापदंड रखे गए है.
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने बताया की कौन कौन से देश है जहा आपको नौकरी मिलने में अत्यधिक कठिनाईयां होगी , अथवा कौन कौन से ऐसे देश है जहा आपको नौकरी मिलने में आसानी होगी ,हालांकि यह जानकारी पूरी नहीं ऐसे बहुत से देश है जहा आप नौकरी कर सकते है , अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो या आप अपने विचार साझा करना चाहते हो तो कमेंट करे।
आपके लिए एक सवाल जिसका जवाब हमे कमेंट बॉक्स में दे
सवाल 1 . आपको क्या लगता है , Visa लेना गल्फ देश या यूरोप देश कहाँ सबसे आसान है ?
उत्तर –
इन्हे भी पढ़े –
- गल्फ देश में फ्री वीजा नौकरी 2025: Free visa job in Gulf countries
- आइए जाने E-Visa Vs Sticker Visa और Visa on Arrival इन सभी में क्या अंतर होता है | Difference between visas Explained 3 types of Visas
- E-Visa : ई-वीज़ा से जुडी सभी जानकारी जाने E-visa क्या है ,आवेदन कैसे करे fees कितना लगता है E-visa Check कैसे करे
- Schengen Visa :Europe Multi Entry Tourist Schengen Visa क्या है ? इसके लिए क्या- क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए, इस वीज़ा की क्या भूमिका है, इसे कैसे अप्लाई करे।
- Work Visa And Work Permit Difference : वर्क वीजा और वर्क परमिट वीजा क्या है? और इन दोनों में क्या अंतर है?
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |