Last updated on July 1st, 2025 at 05:16 pm
Airport Authority Of India (AAI) Non Executive , Junior and Senior Assistant Recruitment 2025
Airport Authority Of India (AAI ) Non Executive Vacancy 2025 : AAI के तहत Junior & Senior Assistant की विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 224 रिक्त पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की आरंभिक प्रक्रिया 04/02/2025 से तथा 05/03/2025 तक चलेगी।
जो भी युवा इंटर पास तथा सम्बंधित विषय में डिप्लोमा किए है , वह सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, लेकिन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और सभी महत्वपूर्ण तिथियां को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
AAI Recruiments Examination 2025 : Vacancy Apply Now
Important Dates :
Application Form Start Date | 04 /02 /2025 |
Application Form Last Date | 05 / 03 /2025 |
Application Fees:
General / OBC / EWS | Rs 1000/- |
SC / ST / PH / Female
|
Rs 0 /- |
Age limit:
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 30 Years (Post Wise) |
Age Relaxation
|
Airport Authority Of India (AAI)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) भारत सरकार के द्वारा चलाया गया नागरिक के एक वैधानिक संस्था है, जिसकी स्थापना 1 अप्रैल 1995 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में नागरिक हवाई अड्डों का विकास, प्रबंधन और रखरखाव करना है। AAI देशभर के 130+ हवाई अड्डों का संचालन करता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, घरेलू हवाई अड्डे, कस्टम हवाई अड्डे और सिविल एन्क्लेव भी शामिल हैं।
- Airport Authority Of India (AAI ) यह न केवल एयरपोर्ट्स की देखरेख करता है, बल्कि एयर नेविगेशन सर्विस (Air Traffic Control – ATC) भी प्रदान करता है, जो की हवाई उड़ानों की सुरक्षा, योजना और संचालन करता है। यह संस्था आधुनिक तकनीक का उपयोग करके एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट, रनवे लाइटिंग, रडार सिस्टम, और सुरक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर पर बनाए रखती है,इसी में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकली गयी है।
Airport Authority Of India ( AAI ) Junior & SeniorRecruitment ,Total No . Of Vacancy – 224 Post
Airport Authority Of India (AAI ) ने देशभर में Non‑Executive और Junior Executive स्तर पर कई पदों पर भर्ती निकली है। जो भी उम्मीद्वार स्नातक पास है वह , 224 सहायक पद (Senior & Junior Assistant) के लिए आवेदन कर सकते है ,इसके अतिरिक्त, 309 Junior Executives (Air Traffic Control) पदों के लिए जो B.Sc/स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इसमें आपकी वेतनमान: ₹31,000–1,10,000 है, यह वेतन आपके पोस्ट पर आधारित होगा , जिसमें DA, HRA, मेडिकल सुविधाएँ भी मिलती हैं ।
AAI में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है , या डायरेक्ट निचे दिए गए अप्लाई नाउ पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है , या आप AAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वह से आवेदन कर सकते है।
Notification Download – Click Here
Post Name | Total Post |
Junior Assistant (Fire Service) |
152 |
Senior Assistant (Official Language) |
04 |
Senior Assistant (Accounts) |
21 |
Senior Assistant (Electronics )
|
47 |
Eligibility
-
Airport Authority Of India में आवेदन करने के लिए ,वे सभी युवा जो 12 th एवं ITI/Diploma सम्बंधित Trade से पास किये है वो आवेदन कर सकते है।
-
अधिक जानकारी के लिए आप AAI की official Website पर जाकर नोटिफिएक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं ,जिसमे पोस्ट वाइज राज्य में कहाँ कहाँ पोस्ट है ,आयु के अनुसार क्या छूट दी गयी है ,अथवा जाती के अनुसार कितने कितने भर्ती किस राज्य में दिए गए है इत्यादि।
How to Apply Airport Authority Of India (AAI) Junior & Senior Assistant Various Post Vacancy Form 2025 ,आवेदन कैसे भरे?
स्टेप 1 .
Airport Authority of India में निकली भर्ती को सबसे पहले आप निचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़े या आधिकारिक वेबसाइट पर जाए वहा सभी जानकारी को पढ़े उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिख रहा होगा, आप वहा क्लिक करे सभी जानकारी को अच्छे से भरे।
स्टेप 2 .
वह सभी उम्मीदवार जो भी फॉर्म भरना चाहते हैं,इसमें जितने भी डॉक्यूमेंट की जरुरत है वे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे एजुकेशनल सर्टिफिकेट , जाती प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र , आधार कार्ड, पैन कार्ड, यदि अनुभव प्रमाण पत्र भी हो तो ,आदि ,एकत्र कर सभी दस्तावेजों को स्कैन करें और आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित कर ले |
स्टेप 3 .
AAI की official Website पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको जो User Id और पासवर्ड मिलेगा उससे लॉगिन करे करने के बाद जो भी आपके बारे में जानकारी मांगी जायेगी उसे ध्यान पूर्वक भरे उसके और अंत मे Document का प्रिंट आउट निकल ले या सेव कर ले इस तरह से आपका आवेदन स्वीकार कर लिए जाइयेगे .
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने आपको Airport Authority Of India में निकली भर्ती के बारे में जानकारी दी है ,हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो , यदि आपके पास कोई प्रश्न या विचार हो तो हमें कमेंट कर साझा कर सकते है या साथ में इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है , और अन्य सोशल मीडिया के साथ जुड़ कर नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है |
Some Important link:
Apply Now |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |
Join Facebook Page |
Click Here |
इन्हे भी पढ़े –
- Flipkart Account Management Work : फ्लिपकार्ट में ऐसे तीन तरीके जिसमे बिना पूँजी लगाए घर बैठे कमाए लाखो
- Tata Motor Job Various Post Requirements 2025 Apply Now ,टाटा मोटर्स में निकली बंपर भर्ती अभी आवेदन करे
- Security Gaurd Vacancy :सुरक्षा गार्ड में बिना पढ़े लिखे लोग भी आवेदन सुनहरा मौका
- Work From Home Job Data Entry 10th Pass Apply Now Earn 500 Daily