12th के बाद कौन सा कोर्स करें ,12th ke baad kya kare ?

12 के बाद  कौन सा कोर्स करना चाहिए

12th का exam देते ही सभी के मन में ये उलझन तो हमेशा रहती है की अब आगे क्या करे ,कौन सा कोर्स करे अगर  रिजल्ट  अच्छा आया तो उनके फैमिली  की और से बहुत सहयोग मिलता है  और उनके फैमिली उनका नामांकन अच्छे कॉलेज में करवा देते है ,लेकिन सोचिये अगर अच्छे रिजल्ट नहीं आये तो थोड़ी समस्या आती है , लेकिन कोई नहीं हम आज यहाँ  बताने वाले है की 12th  के बाद आप ऐसे skill सीखे जहां आपके हुनर की बहुत डिमांड हो ,आप Technical या  Non-technical दोनों skill सिख कर अपने जीवन में बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है  और अपने भविष्य को सफल बना सकते है।

 

12th के बाद क्या करे ? (12th ke baad kya kare)


अगर आप आज से दस साल पहले की बात करेंगे तो उस समय के दौर अलग थे , आप इंजीनियर (Engineer ), डॉक्टर (Doctor ) ,  चार्टर्ड अकॉउन्टेंट्स (Chartered accountants), वकालत  ( Low ) , सिविल सेवा ( Civil service ) का दौर  था , लेकिन अब आप बिलकुल ध्यान से अपने करियर को चुने जिसमे आपकी रूचि हो जिसमे आपका आपका मन हो , फैमिली के दवाब में आकर कोई भी करियर ना चुने यह आपके भविष्य के सही नहीं  है , आज के समय में  अनगिनत कोर्सेज है जिसे सिख सकते है और आप उसमे बेहतर कर सकते है ,

आप  अपना नामांकन  चाहे तो इन विभागों  करवा सकते है  :-

12th के बाद Arts Courses

आप  12th के बाद आर्ट्स वाले कोर्सेज में अपना नामांकन करवा सकते है , अगर आपकी रूचि है तो इसमें जरूर जाइए , इस कोर्सेज में भी बहुत सरे अलग अलग विषय होते है  ,आपकी जिस विषय में इच्छा हो आप उसका चयन क्र सकते है।

  • B.A in History -इतिहास में बी.ए
  • B .Design-बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन
  • B .Sc in interior design-बी.एस.सी इंटेरिओर डिज़ाइन
  • B .Sc in Hotel Management-बी.एस. सी अतिथि और होटल प्रशासन
  • BFD- Bachelor of fashion designing-बीएफडी-बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग
  • BSW- Bachelor of social work-बीएसडब्ल्यू – बैचलर ऑफ सोशल वर्क
  • BTTM- bachelor of travel and tourism  management-बिटीटीएम- बैचलर ऑफ ट्रेवल एंड टूरिजम मैनजमेंट 
  • BBA- Bachelor of business  administration-बीबीए- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 

PCM COURSES

 

  • B.SC Physics-बीएससी भौतिकी
  • B.SC Chemistry-बीएससी रसायन विज्ञान
  • B.SC Mathematic-बीएससी गणित (B.SC Mathematic)

 COMMERCE COURSESE 

12th के बाद आप चाहे तो  Commerce वाले झेत्र में जा सकते है , चार्टेड अकॉउंटेन्सी  CA आज के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सेज में से एक है  आज हर जगह नए नए उद्योग खुल रहे है और हमारी अर्थवस्था भी तेजी से बढ़ रही है हर साल GST  भरने वालो की संख्या बढ़ते जा रही है अगर आप चाहे तो  अच्छे से पढ़ कर एक अच्छी कंपनी में जॉब पा सकते है , अथवा अगर आपको इस झेत्र में अच्छे अनुभव हो जाते है तो आप अपना खुद का काम स्वतंत्र रूप से  स्टार्ट कर सकते है  इस कोर्स को करने के बाद आपकी इनकम बढ़ने के साथ आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है |

  COMPUTER COURSES 

12th के  बाद यह झेत्र आज के आधुनिक दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड वाला झेत्र है ,आप अगर कहते है की आने वाले दुनिया में आप सबसे अच्छा इनकम करे तो यह कोर्सेज करना आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकते है , आप  BCA-Bachelor of Computer -बीसीए- कंप्यूटर एप्पलीकेशन में स्नातक कर सकते है। 

यह झेत्र बहुत बड़ा है इसमें अनेक छोटे छोटे कोर्सेस है;-

इसके अलावा आप छोटे छोटे कोर्सेस भी कर सकते है ,जैसे IIT , Diploma , सभी कोर्स भी  आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते है  , इसमें भी अलग अलग विषय होते है जिसे आप अपने रूचि अनुसार नामांकन करवा सकते है , टेक्निकल स्किल होते है इसमें भौतिक ज्ञान आप ज्यादा सिख सकते है।

 

  • ग्राफिक डिजाइनिंग(Graphics Designing ) – यह स्किल एक अनोखा स्किल है जहाँ आप बड़े बड़े कंपनी के साथ मिलकर काम कर सकते है ,यह स्किल की मांग हमेशा रहने वाली है
  • कंटेंट राइटिंग (Content Writing )-अगर  आपको लिखने पढ़ने में रुचि है तो ये  आपके लिए अच्छा करिएर बन सकता है
  • वीडियो एडिटिंग( Video Editing )-सोशल मीडिया के  जमाने में वीडियो  दौर है ये सभी जानते है लेकिन इससे इनकम की बात किया जाये तो अनगिनत है ,अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है की और वीडियो एडिटर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है , आप यह स्किल जरूर सीखे।
  • डाटा साइंस (Data Science ) – यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है आज के समय में या आने वाले समय में सबसे कीमती हमारी  डाटा है ,अगर आप इस स्किल को अच्छे से सिख लेते है तो  Data Science आपके भविष्य के लिए बहुत अच्छा करियर साबित हो सकता है।
  • वेब  डिजाइनिंग (Web Designer )-आप जानते होंगे की आज जो भी व्यक्ति अपना व्यवसाय करते है वह अपना  वेबसाइट बनवाना चाहते है , और अगर आप यह स्किल सिख लेते है तो भविष्य में अच्छा इनकम कर सकते  है।
  • एप्प डेवलपर (App Developer ) – यह स्किल अगर आप सीखते है, तो  बड़े बड़े नामचीन कंपनी   में आप नौकरी कर सकते है , इस झेत्र में आपकी तरक्की बहुत होती है ,आप अपने देश के बड़े कंपनी या आप विदेशो में भी बहुत अच्छी वेतन वाली नौकरी पा सकते है।

ITI (आईटीआई कोर्सेज )

आईटीआई  कोर्सेज यह  एक टेक्निकल कोर्सेज है  , आप इसमें अपना नामांकन करा सकते है , इसमें भी अलग अलग विषय होते है , जैसे की इलेक्टिशन , प्लम्बर , पाइप फिटर , मैकेनिक , यह दो साल का कोर्स होता है , आप किसी भी एक विषय का चयन कर आप स्किल सिख सकते है इस कोर्सेज को कर आप देश या विदेशो में भी नौकरी कर सकते है ,अगर आपके पास पैसे कम है तो भी इसमें आप अपना नामांकन करवा सकते  है , इसमें आपका  भौतिक ज्ञान बढ़ता है ,और आप बेहतर बनते है ,

      आप कोई भी विषय ले , आज के समय में उस विषय में आगे बढ़ना बहुत आसान है,  अगर आप आज के आधुनिक दुनिया और नए तकनिकी के साथ चलेंगे तो कम समय में अच्छे मुकाम हासिल कर सकते है , बस जरूरत है तो सिर्फ आपकी मेंहनत और लगन कि आप चाहे किसी भी झेत्र को चुने सभी में आप देश , विदेश या आप अपना खुद का भी काम कर सकते है , कोई भी  झेत्र आप किसी के दवाब या  दिखवे के लिए न चुने ,,आप खुद पर भरोशा रखे और आप अपने जीवन में कुछ भी कर सकते है कोई सही या गलत विषय नहीं होता।

निष्कर्ष

 हमें आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई हो , आप  कमेंट में हमें अपने विचार बताए ,और इस पोस्ट को भी साझा कर सकते है ,आगे के पोस्ट के बारे में भी बता सकते है। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top