विदेश में जॉब पाने का सबसे आसान तरीका देखें, Abroad Job

Abroad Jobs विदेश में नौकरी  से जुड़ी  जानकारिया –

जिनका भी सपना है Abroad  Job विदेश में जॉब कर अपना करियर को सही दिशा देना ,उनके लिए कुछ कठिनाईया हमेशा रहती है इस पोस्ट में हम विदेश में नौकरी से जुड़ी जानकारियों को साझा करेंगे , जब आप अपने देश में जॉब करते है तो वहा भी आपको कुछ न कुछ परेशानियां आईयेगी होगी लेकिन जब आप किसी दूसरे देश में  नौकरी करने के बारे सोचते है तो उसके लिए आपको उस देश की भाषा वहा  पर कौन  कौन से जॉब है जो आप अपनी योग्यता के अनुसार कर सकते है ,Videsh Job विदेश में काम करने के लिए   कौशल, अनुभव और ज्ञान का  होना  जरुरी है, जिस भी विभाग में आप  काम करना चाहते है , आपके पास  कौशल और अनुभव का प्रमाण पत्र होना चाहिए ,ताकि जब आप अपना बायोडाटा भेजे तो उन्हें भरोसा हो की आप वह काम जानते है और आप काम कर पाइयेगे।

जैसे आप किस उद्योग और किस तरह के उद्योग में काम करना चाहते हैं? क्या आप उस उद्योग के योग्य हैं जिसमें आप काम करना चाहते हैं? क्या ऐसा नहीं है कि उस विशेष कार्य के लिए आपको कुछ  कौशल सीखने की आवश्यकता है ?

हालाँकि, यदि आप अपने  कौशल के आधार पर तुरंत नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप किसी अन्य सहायक कौशल के आधार पर विदेश में कुछ समय के लिये नौकरी की तलाश भी कर सकते हैं, एक बार जब आप जान जाते हैं कि आप कौन सा काम करना चाहते हैं और कहां करना चाहते हैं तो आप विदेशो के जितने भी जॉब प्रकाशित वेबसाइट या पेपर है उन्हें हमेशा देखते रहना चाहिए।

Abroad Job  Search Online  Websites ऑनलाइन नौकरी साइटों के माध्यम से –

विदेशो में नौकरी ढूंढने आज के समय  में अतयधिक कठिन बिलकुल भी नहीं है , इंटरनेट की इस दुनिया किसी भी दूसरे देश में जॉब ढूँढना आसान है बस आपको ध्यान देना होगा प्रोसेस पर है थोड़ा समय लग सकता है एक सही नौकरी पाने में लेकिन आप चाहे तो ऑनलाइन  अपनी योग्यता के अनुसार जॉब खोज सकते है | इंटरनेट पे ऐसे बहुत सारी websites है जिसकी मदत से आप जॉब प् सकते है आप जिस भी देश में रहते है वही से आप विदेश में जॉब सर्च करे जैसे –

भारत में जिस तरह से कई जॉब वेबसाइट लोगों को जॉब दिलाने में मददगार हैं। इसी तरह विदेशों में भी नौकरी पाने के लिए कई ऑनलाइन जॉब साइट्स उपलब्ध हैं,जिनका आप उपयोग कर सकते है –

और भी बहुत  सारे  वेबसाइट है  आप  सभी वेबसाइट को हमेशा चेक करते रहे है ,इसमें समय लग सकते है , लेकिन ध्यान रहे सभी प्रकाशित जॉब रिक्तिया सही नहीं होते है इसलिए  जॉब की सत्यता चेक करना बेहद जरूरी  है , यदि आप जॉब सर्च कर लेते है उसके बाद आप जो प्रोसेस है उनको करे –

Abroad Job  Search Offline   ऑफलाइन  के माध्यम से –

विदेश में नौकरी देने वाले बहुत सारे जॉब कोंसटेन्सी कंपनी होंगे जो आपके नजदीकी या  शहर में मौजूद होंगे , आप उनसे संपर्क कर सकते है ,जो भरोसेमंद हो आप उनके पास जाए,  वह आपकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिल जायेगी और जो भी प्रोसेस होगा वह बहुत काम समय के अंतराल में आपका हो जाएगा ।

Abroad Job Newspaper  अख़बार के माध्यम से –

आप अख़बार Newspaper का उपयोग कर सकते है जिस अख़बार में विदेश  जॉब से संबधित हो उसको ले उसमे बहुत सारे रिक्तिया दी जाती है , आप ध्यान से जांच करने के बाद   आप जहा जहा इंटरव्यू हो आप वहा जा सकते है और डायरेक्ट इंटरव्यू दे सकते है यह भी आपके काफी मददगार साबित हो सकते है इसलिए आप जो विशेष रूप से विदेश में जॉब से संबधित अख़बार हो उसे पढ़े। 

 

Visa Apply वीजा या वर्क परमिट के लिए आवेदन करें।

जब आप अपने देश से बाहर  किसी दूसरे देश में जा रहे है जॉब करने के लिए तो आपको वर्क परमिट वीज़ा की आवश्कता पड़ेगी इसलिए आप  अपना वीज़ा बनवा ले -यह वीज़ा विशेष रूप से उनके लिए बनता है जो देश के  बाहर दूसरे देश नौकरी करने जा रहे है , इसके सबसे पहले आपको अपना जॉब सुनुश्चित करना होगा , उसके बाद आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए , वीज़ा अप्लाई करने से पहले आपके पास सरे जरुरी दस्तावेज होना चाहिए , और आपका मेडिकल रिपोर्ट   के साथ  और आपके  द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज भी सही होना चाहिए। 

यह वीज़ा वहां की सरकार  उपलब्ध करती है , जब आपको उस देश से जॉब ऑफर लेटर मिल जाता है तब आप वीज़ा के अप्लाई कर सकते है , हालांकि कुछ कंपनी तो स्वय वीज़ा दे देती है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है वीज़ा के लिए आपको ही अप्लाई करना  होगा।

आपको अपना  बायोडाटा अच्छे से बनाना  है –

अगर आप चाहते है की आपकी जॉब लगे तो आपको अपने बायोडाटा को बहुत अच्छे से बनाना होगा ताकि आपका बायोडाटा  जल्दी सेलेक्ट हो  जाये ,

इसमें आपको ध्यान देने वाली बात है 

  • सबसे पहले आप अपने बारे में लिखे , आपका नाम , पिता का नाम , घर , शिझा , अनुभव ,  अपनी फोटो जरूर लगाए जिसमे बैकग्राउंड सफ़ेद हो।
  • उसके बाद आपके जो भी  ओरिजिनल डॉक्युमेंट है ,  आपके शिझा के सभी  प्रमाण पत्र  ,आपके अनुभव  और आपके आधार कार्ड , पासपोर्ट ,फोटोज सभी डॉक्यूमेंट एक साथ PDF के समूह में बना कर भेजे ,
  • और ध्यान रहे की सभी डॉक्यूमेंट बिलकुल साफ़ दिखाई देने चाहिए उसमे किसी तरह की छाया या कोई अन्य वस्तु नहीं होना चाहिए , अगर आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को सही से बनाकर भेजेंगे तो आपकी सेलेक्ट होने के उम्मींद बढ़ जाते है।

विदेश जाने के लिए एजेंट Agent का भी मदत ले सकते है- 

विदेश भेजने वाले एजेंट भी आपको आसानी से मिल जाएंगे, जो आपको विदेश भेजने की जानकारी देगा , क्योंकि इनमें से ज्यादातर लोग जालसाज होते हैं  इसमें आप सही और भरोसेमंद एजेंट का ही मदत ले।

वह व्यक्ति आपसे कुछ पैसे लेगा जिसके बाद , आपके जो भी विदेश जाने  की प्रकिया  है जैसे की आपके योग्यता के अनुसार जिस भी देश में जॉब की ओपनिंग आयी हुयी होगी उसमे आपके डॉक्यूमेंट को देना उसके बाद जब आपका डॉक्यूमेंट सेलेक्ट हो जाता है तो इंटरव्यू करनवाना जब आपका इंटरव्यू फाइनल हो जाता है तो उसके बाद वीज़ा के अप्लाई करना और जब आपका वीज़ा आ  जाता है तो आप फाइनल विदेश जा कर काम कर सकते है।

 विदेश जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए

अगर आपके पास पासपोर्ट  नहीं है तो बनवा ले ,ऑनलाइन एप्लिकेशन की सुविधा के साथ अब पासपोर्ट बनवाना बहुत ही आसान हो गया है ,इसके लिए सबसे पहले https://www.passportindia.gov.in/ पर जाकर अप्लाई करें। वहां अपना यूजर आईडी क्रिएट करें फिर लॉगइन करके अप्लाई करें। पासपोर्ट आपको सिर्फ आपकी पहचान बताता है। विदेश में भी यही आपकी पहचान होती है जिससे आप साबित करते हैं कि आप किस  देश के निवासी हैं। इसमें आपकी फोटो के साथ, नाम, जन्म की तारीख, जेंडर आदि जानकारियां होती हैं। कई देशों का पासपोर्ट ही उसका वीज़ा भी होता है। इसके लिए अलग से वीज़ा जारी नहीं किया जाता। पर ज्यादातर देश अपने यहां एंट्री करने के लिए वीज़ा जारी करते हैं।

निष्कर्ष –

इस पोस्ट में  विदेश से जुड़ी जानकारी बताई गई , हमें आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई हो , आप  कमेंट में हमें अपने विचार बताए ,और इस पोस्ट को भी साझा कर सकते है ,आगे के पोस्ट के बारे में भी बता सकते है। 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top