WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 ऐसे Skills जिन्हे सिख कर आपके पास जॉब की कभी कमी नहीं होगी

विदेशो में ऐसे काम जिनकी जरुरत हमेशा रहती है जिन्हे सिख कर आप आसानी से जॉब पा सकते है –

आप  Job सर्च कर रहे है या आपकी इच्छा है  की आप देश की बाहर  जाकर काम करने की लेकिंन आपको यह समझ नहीं आ रहा है की कौन सा  Skills  सीखे,  स्किल तो  बहुत सारे है लेकिन कौन सा करना चाहिए

वो  आपके इच्छा के अनुसार है लेकिन यह जानना बेहद जरुरी है की आखिर कौन कौन से स्किल है जो आपके काम आयेगे।

यदि आप हायर एजुकेशन कर लेते  है तो बहुत अच्छी बात है, शायद आपके कॉलेज से अच्छी कंपनी में  ही  जाए , लेकिन यदि  आपकी पढ़ाई केवल 10  वी या 12 वी क्लास तक ही है और आपके पास उतने पैसे नहीं है की डिग्री वाले कोर्स कर सके तो आप यह छोटे छोटे कोर्सेस कर सकते है 2 या 3 साल के, जिसमे आपके पैसे भी  कम लगेंगे और यह आपके बहुत काम आने वाले है,

आजकल के आधुनिक समय में  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अविष्कार बढ़ते जा रहे है और साथ में सभी देशो में ऊंचे ऊंचे इमारते बन रहे है सभी जगह कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा है तो यह अच्छा मौका है की आप कुछ ऐसे काम सिख ले जिसमे  आपके पास जॉब की कमी न हो  तो आइये जानते है ऐसे कुछ काम के बारे में।

नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे  सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा

जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,उसके बाद आपको इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे 

Abroad Job vacancy Apply Now 2025 : Important Links 

Apply Now Click here 

आइये जाने उन Skills  के बारे में जिन्हे सिख आप काम कर सकते है 

 

  • टेक्निशन (Technician ) – यह एक ऐसी Skills है जिसकी डिमांड भविष्य में हमेशा रहने वाली है  ,टेक्निशन में वह सभी स्किल आते है जिसमे आप कोई उपकरणों को सही करना या उसे बनाना आप जानते है तो यह काम कर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है , जैसे की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  में अगर आप   AC Technician या HVAC  Technician इत्यादि।

 

  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician ) –   वह व्यक्ति जो बिजली  संचालित, रख रखाव या मरम्मत करता है , जब कोई मकान बनता है तो उसमे बिजली का काम करने के लिए सबसे पहले इलेक्ट्रीशियन बुलाया जाता है , आप यह कोर्स करते है   या आपके पास इस काम का अच्छा अनुभव है तो आप कही भी जाकर काम कर सकते है , यह एक बेहतर Skills है जिसकी डिमांड देश  विदेशो में हमेशा रहती है और अच्छी सैलरी मिलती है।

 

  • प्लम्बर ( Plumber ) – इसमें  व्यक्ति जो इमारतों के अंदर और बाहर जल आपूर्ति या जल निकासी प्रणाली आदि के संबंध में पाइपिंग, फिक्स्चर, उपकरण और सहायक उपकरण स्थापित और मरम्मत करता है , यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो यह   स्किल भी आपके बहुत काम   आयेगे और यदि इसमें आपका अनुभव है तो आपको सैलरी  भी ज़्यदा मिलेगी।
  • Plumber

 

  • पाइप फिटर ( Pipe Fitter ) -पाइपलाइन को स्थापित करने या मरम्मत करने के लिए पाइप  फ़िटर कि जरुरत होती है , और उनके काम  में पाइपिंग और सामग्रियों को बनाने से लेकर असेंबलिंग सिस्टम तक का काम  शामिल होता है  और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे सही  ढंग से चल रहे हैं। पाइप फिटर यह एक ऐसा स्किल है जिसमे विदेशो में जब भी पाइप से रिलेटेड जितने भी  काम होते है तो उनमे  ऐसे लोगो की मांग होती है जो यह कोर्स करा हो या इस  झेत्र में अनुभव हो।

 

  • पेंटर  ( Painter ) – बिल्डिंग पेंटर की जरुरत तो हमेशा ही है यह काम बेहद ही आसान है ,यदि आप एक बार इस काम को सिख जाते है , इससे रिलेटेड आपको बहुत सारे काम मिल सकते है जिस भी देश में कंस्ट्रक्शन  या मरम्त का  काम होता है  उस जगह  में पेंटर की डिमांड भी की जाती है।

 

कारपेंटर (Carpenter ) – लकड़ी से जुड़े काम जिसमे लकड़ी को छीलकर उसे अनेक प्रकार की वस्तुए बनाई जाती है , और आज के समय में सभी घरो में लकड़ी से बने हुए फर्नीचर आपको देखने को मिल ही जाइयेगे इसका कभी डिमांड कम नहीं होने वाली  जिनकी भी इच्छा  फर्नीचर कारपेंटर में है वो यह कोर्स सिख कर एक अनुभव लेने बाद गल्फ देशो में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

 

  • मेसन (Mason ) –  इसमें टाइल्स को लगाने का काम होता है आप चाहे तो टाइल्स  मेसन  का Skill सिख कर और एक अनुभव प्राप्त करने के  बाद विदेशो में जॉब के लिए  अप्लाई कर सकते है,क्योकि अब की जितनी भी इमारते है वह सभी के फर्श पर टाइल्स ही लगाए जाते है , आप यह काम अपने शहर या दूसरे जगह जाकर भी कर सकते है।

 

  • वेल्डर ( Welder )– वेल्डर  जो धातु  लोहा स्टील जैसे  धातुओं को काटना जोड़ना  और उसका आकर बनाना  उनका काम होता है ,वेल्डर का काम बहुत अच्छा है इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है , आप चाहे तो यह कोर्स कर सकते है जो भी आपके नजदीकी सीखने वाले सेंटर होंगे उसके बाद आप अनुभव ले कही काम कर बड़े शहरों में जा सकते है इसकी सैलरी भी बेहद अच्छी  होती है।

 

  • फिटर  ( Fitter ) – फिटर कोर्स  मैकेनिकल शाखा से संबंधित एक ट्रेड है।  फिटर में पाइप फिटिंग, मशीन फिटिंग और संरचना फिटिंग जैसे फिटिंग के बारे में ज्ञान दिया जाता है , यह कोर्स कर आप अपने शहर या दूसरे शहर में आपको जॉब आसानी से मिल जायेगी ,और इस काम के पैसे भी अच्छे मिलते है।

 

  • स्कैफ फोल्डिंग  ( Scaff  Folding  ) –  जहाँ भी कंस्ट्रक्शन  साइट या मैंटेनस का काम होता है या  किसी भी  ऊचे जगह काम करने के लिए इसकी जरुरत होती है और विदेशो में अब सभी जगह ऊंचे ऊंचे इमारते बनते है तो यह कोर्स आप कर सकते  है  , इसमें आपके प्रमोशन और सैलरी ज़्यदा मिलने के उमींद है ,अगर आपके पास इस काम का अनुभव है तो आप विदेशो में जैसे दुबई , सऊदी अरब देशो में अप्लाई कर सकते है जहाँ भी ऊंचे इमारते बन रहे है वहा इस काम के लिए लोगो की डिमांड ज्यादा है।

 

  • ड्राइवर ( Driver ) – इस झेत्र में आपको बहुत सारे काम मिल जाएगे  यदि आप यह जानते है  तो इसके आधार पर  आपको अपने ही शहर में जॉब  आसानी से मिल सकता है  , या इसमें आप हैवी ड्राइवर का भी ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर और विदेशो में भी अप्लाई कर सकते है, इसमें आपकी सैलरी भी बेहद अच्छी मिलती है , बहुत जगह तो आपको रहना  और खाना की भी सुबिधा दी जाती है।
  • सेफ्टी ऑफिसर ( Safety Officer ) –  सेफ्टी ऑफिसर का काम  होता है की जो इमारतों के अंदर और बाहर काम चल रहा है, उसमे लोगो की सुरझा करना  इसमें  दो तरह के सेफ्टी ऑफिसर होते है , पहला हेल्थ सेफ्टी और फायर सेफ्टी ऑफिसर , यह कोर्स आप कर सकते है इसमें भी जॉब की कमी नहीं है आप विदेशो में  भी अप्लाई कर अच्छा पैसा कमा सकते है.

 

  • डक्ट मैन ( Duct Man ) -इसमें जो भी  क्षतिग्रस्त डक्ट प्रणालियों का निरीक्षण और मरम्मत  और निर्माण करने का काम किया जाता है  , इसका कोर्स या ट्रैनिंग लेकर आप बड़े शहरों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है या विदेशो में भी इसकी Job Vacancies आते रहते है  , इसमें भी आपकी सैलरी अच्छी मिलती है। 

ये सभी ऐसे स्किल है जिसमे  जॉब की कमी नहीं  है , यह काम चाहे  तो आप अपने देश में भी कर सकते है या विदेश  में जाकर भी कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। हालांकि  और भी बहुत से ऐसे काम है जिन्हे आप सिख लेते है तो आपके पास जॉब की कमी नही हो सकती है ,विदेशो में इन जॉब की मांग हमेशा बनी रहता है अगर आप विदेशो में काम करने का सोच रहे है तो आपको निचे दिए गए लिंक को पढ़ना चाहिए जो आपको मदतगार साबित हो सकते है। 

इन्हे बभी पढ़े –

निष्कर्ष –

इसमें हमने बताया  की ऐसे कौन कौन से स्किल है जिन्हें सिख कर आप देश या विदेश में अच्छे पैसे कमा सकते है उम्मींद है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी , इस विषय में यदि आपके कुछ सवाल हो या कुछ विचारधारा तो उसे साझा कर सकते है।

आपके लिए कुछ सवाल जिनका जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दे –

सवाल 1 .इसमें से आप कौन सा स्किल सीखना चाहेगे ?

उत्तर –

सवाल 2 .आपको क्या लगता है सबसे ज्यादा वेतन वाली स्किल कौन सी है ?

उत्तर –

Join WhatsApp Channel
 Click Here
Join Telegram Channel
 Click Here

1 thought on “10 ऐसे Skills जिन्हे सिख कर आपके पास जॉब की कभी कमी नहीं होगी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top