ECR & ECNR Passport
इस आर्टिकल में हम ECR और ECNR Passport से सम्बंधित जानेगे ,जब भी आप कही दूसरे देश जा रहे है पढ़ाई , धूमने या काम के सिलसिले में जाते है तो Passport यह एक बेहद जरुरी दस्तावेज है जिससे आप एक देश से दूसरे देश जा सकते है। आप पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर बना सकते है या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है पासपोर्ट की वैधता अधिकतम 10 वर्ष है।
यदि आप ECR और ECNR पासपोर्ट के बारे मे नहीं जानते है तो यहाँ इससे संवधित जानकरी ले सकते है , अगर आप पासपोर्ट बनवाते समय 10 th क्लास का मार्कशीट देते है तो आपका ECNR पासपोर्ट बनता है,जिससे जब आप एयरपोर्ट पर जायेगे तो अतयधिक जांच नहीं होंगे।
लेकिन अगर आप पासपोर्ट बनवाते समय 10 th का मार्कशीट नहीं देते है तो आपका पासस्पोर्ट ECR बनता है जिसमे आपको एयरपोर्ट पर एमिग्रेशन ऑफिसर से चेक करवाना होगा उसके बाद आपको जाने की अनुमति मिलती है।
ECR क्या होता है- ECR (Emigration Check Required)
यदि आप नहीं जानते कि ECR पासपोर्ट क्या होता है तो आपको बता दें कि ECR का मतलब होता है Emigration Check Required इन पासपोर्ट को उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो लोग 10 वी क्लास से नीचे तक पढ़े होते हैं, इसमें दशमी क्लास की मार्क्स शीट नहीं लगती है इसमें ज्यादातर वैसे लोग होते है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होती है जिसके कारण वे पढ़ नहीं पाते है।
ECR पासपोर्ट धारक को विदेश जाने के दौरान एयरपोर्ट पर रोका जाता है वहाँ के अधिकारिओ (पीओई) द्वारा चेक किया जाता है। और उनके बारे में पूछा जाता है , जिस काम से जा रहे है उनकी सारी जानकारी ली जाती है ताकि इससे लोगो को किसी धोखाधड़ी या अवैध गतिविधियों में शामिल होने से रोका जा सके।
ENCR क्या होता है – ENCR (Emigration Check Not Required)
ECNR का मतलब Emigration Check Not Required होता है , इसमें वैसे सभी लोग जो दसवीं क्लास पास है उन सभी का ECNR पासपोर्ट बनता है ,पासपोर्ट की अच्छी बात यह होती है कि इसमें POE पीओई क्लीयरेंस की जरूरत नहीं होता है जब एयरपोर्ट पर जाते है तो वहा Emigration चेक नहीं होता है
ECR और ENCR में क्या अंतर है- What Is The Difference Between ECR And ECNR Passport
ECR और NON ECR पासपोर्ट देखने में तो बिलकुल एक जैसे ही होते है लेकिन इन दोनों में बहुत अंतर होता है जब आप किसी दूसरे देश में धूमने या पढाई करने जा रहे है तो यह उसमे कोई परेशानी नहीं है , लेकिन यदि आप किसी दूसरे देश में काम करने जा रहे है और आपके पास ECR पासपोर्ट है तो आपको सबसे पहले एयरपोर्ट पर आपको एमिग्रेशन चेक करवाना होगा, उसके बाद ही आगे आप जा सकते है।
How to Check ECR & ECNR Passport कैसे पहचाने
- ECR और ECNR पासपोर्ट पहचाना बेहद आसान है लेकिन इस पासपोर्ट को आप ऊपर से देख कर नहीं पहचान सकते है की यह कौन सा पासपोर्ट है,
- इसके लिए आपको पासपोर्ट के सबसे पिछले पेज को खोले उसमे आप देखेंगे की सबसे ऊपर इंग्लिश में लिखा रहेगा Emigration Check Required इसका मतलब आपका पासपोर्ट ECR है
- और यदि पासपोर्ट के पिछले पेज को खोलने के बाद उसमे Emigration रिलेटेड कुछ भी नहीं लिखा हो तो यह जान ले की वह पासपोर्ट ECNR है।
यह ECR or ECNR सभी पासपोर्ट सिर्फ 10 वर्ष तक ही मान्य होते है, इस समय सीमा के अंतराल ही पासपोर्ट की मान्यता रहता है उसके आगे यदि आप अगर देश से बाहर जा रहे है तो पासपोर्ट के लिए आपको फिर से अप्लाई करना होगा तभी आपके देश के बाहर जा सकते है , हालांकि यदि आप किसी दूसरे देश में जा रहे तो आपको न केवल पासपोर्ट बल्कि वीज़ा की भी जरुरत पड़ती है वीज़ा भी बहुत तरह के बनते है , आप जिस मकसद से किसी दूसरे देश जा रहे है उसी अनुसार यह वीज़ा बनता हिअ जैसे की यदि आप दूसरे देश काम करने जा जा रहे है तो आपका वर्क परमिट वीज़ा बनता है , यदि आप घूमने जा रहे है तो टूरिस्ट वीज़ा बनता है , पढ़ने जा रहे उसके वीज़ा बनते है , वीज़ा के भी कई प्रकार होते है जो निचे दिए गए लिखे में आप वीज़ा से जुड़ी जानकारी पढ़ सकते है।
अगर आपके पास ECR पासपोर्ट है तो क्या करे
- यदि आप सिर्फ 10 वी कक्षा से निचे तक ही पढ़े तो आपको ECR पासपोर्ट ही दिए जाएगे लेकिन आप ECR पासपोर्ट बनने के बाद 10 वी कक्षा से आगे की पढ़ाई की , या आप बाद में आईटीआई या डिप्लोमा करा , या आपके पास कोई अनुभव सर्टिफिकेट हो , तो आप फिर से पासपोर्ट अप्लाई कर सकते है जिसमे पासपोर्ट अप्लाई करते समय ECNR का ऑप्शन चुने ,
- इस तरह से अपना नया ECNR Passport बना सकते है जिसके बहुत सारे फायदे आपको मिलेंगे जैसे की आप किसी भी देश में जा सकते है ,बिना emigration check के
ECR passport के नुकसान क्या है ?
- यदि आपके पास ECR पासपोर्ट है तो आप सिर्फ वही देश जा सकते है जहा आपको ECR की अनुमति है , इसमें सिर्फ आपको निचे स्तर की नौकरिया मिलेगी , जैसे की आप गल्फ देश जा सकते है वहाँ ECR Passport की अनुमति है लेकिन यह कंपनी और काम पर निर्भर करता है ,इसमें ज्यादतर भवन निर्माण के कार्य के लिए मजदुर इत्यादि।
ECR Passport Job In Gulf Countries
- गल्फ देश में जो बहुत तेजी से उच्ची उच्ची इमारतों और परियोजना का निर्माण हो रहा है, जिसके कारण बहुत सारे कार्य बल की आवश्कता है , इसलिए वहा ECR Passport धारको के लिए बहुत से अवसर है , गल्फ के सभी देशो में – दुबई , सऊदी अरब , ओमान , बेहरीन यदि .
नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपके सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा
जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,उसके बाद आपको इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे
नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –
यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा
जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,उसके बाद आपको इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे
Gulf Job Vacancy Apply Now 2025 : Important Links
Apply Now | Click here |
निष्कर्ष –
इसमें हमने जाना की ECR और ECNR पासपोर्ट क्या है, उसे कैसे पहचाने उम्मींद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपके कुछ सवाल हो या कोई राय इस विषय से संबधित तो जरूर साझा करे।
आपके लिए कुछ सवाल जिसका जवाब कमेंट बॉक्स में दे –
सवाल 1 . अगर कोई 8 वी पास है तो उसे कौन सा पासपोर्ट मिलेगा ECR और ECNR
उत्तर –
सवाल 2 . अगर आपके पास ECR पासपोर्ट है तो क्या आपको Emigration Check करवाने की जरूरत है।
उत्तर –
सवाल 3 . यदि आपके पास ECR पासपोर्ट है तो क्या आप दुबई जा सकते है ?
उत्तर –
इन्हे भी पढ़े –
- गल्फ देश में फ्री वीजा नौकरी 2025: Free visa job in Gulf countries
- Gulf AI Jobs 2025: आइए जाने AI Job Scope ,सैलरी, स्किल्स, और करियर की पूरी जानकारी
- E-Visa : ई-वीज़ा से जुडी सभी जानकारी जाने E-visa क्या है ,आवेदन कैसे करे fees कितना लगता है E-visa Check कैसे करे
- Work Visa And Work Permit Difference : वर्क वीजा और वर्क परमिट वीजा क्या है? और इन दोनों में क्या अंतर है?
- E-Passport : आइए जाने ई-पासपोर्ट क्या है ? इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारियाँ
- Passport Related Information : आइए जाने पासपोर्ट से संबधित जानकारियाँ विस्तार पूर्वक
- Visa क्या है कितने प्रकार के होते है:विदेश जाने से पहले जान ले Visa से संबधित सभी जानकारियाँ
- Gulf job : गल्फ में जॉब करना कितना सही है, आइये जाने इसके फायदे और चुनौतियाँ
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |