Last updated on June 27th, 2025 at 03:40 pm
नौकरी के लिए अच्छा Biodata बनाए
किसी भी Job के लिए अगर आपको अप्लाई करना हो ,उसमे सबसे पहला और महत्वपूर्ण कार्य Biodata/Resume होता है आपको अपने बारे में वो जानकारी देना है जो उनके कार्य करने के लिए एक योग्य उम्मीदवार हो ,उसे हम CV , Biodata , Resume कहते है।
आप चाहे तो इसे खुद बना सकते है या किसी दूसरे से भी बनवा सकते है , जब हम पहली बार Resume/ Biodata बनाते है तो कभी ऐसा होता है की हम खुद बनाते है तो कुछ स्पेलिंग गलत रहते है ,या उसमे जानकारी अच्छे से नहीं देते है ,या न दुसरो को देते है बनाने के लिए लेकिन वो भी जल्दी में अच्छे से सारी जानकारिओं को नहीं लिखते है ,तो जल्दीबाजी में Biodata न बनाये , लेकिन उसमे क्या क्या होना चाहिए इन बातो को ध्यान आपको रखना होगा ताकि आपके चयन होने की उम्मीद बढ़ जाए।
- अगर आप किसी भी जॉब के लिए सीरियस है और आप चाहते है, आपका जॉब जल्दी हो जाए तो आप अपना कौशल किसी एक झेत्र में बना ले क्योंकी जब भी कोई Job Vacancy निकलती है तो उसमे अनेक विभाग होते है , आप उसमे से केवल एक ही विभाग का चयन कर उसमे अप्लाई करते सकते है ,तो अच्छा होगा की आप किसी भी एक झेत्र को चुनकर उसे सीखे फिर उसका प्रमाण पत्र ले ,यदि आपके पास अनुभव है , उस कार्य का और उसका प्रमाण पत्र भी तो यह बेहद अच्छा है।
- अगर आप Resume बनाने जा रहे है तो पहले यह ध्यान देना जरुरी है की आप कहां अप्लाई कर रहे है CV के फॉरर्मेंट और डिज़ाइन अलग अलग हो सकते है , अगर आप अपने ही झेत्र के किसी जगह अप्लाई कर रहे है जैसे की , कोई मॉल , शॉप,या कोई छोटी सी कंपनी में तब आप वहां सिंगल पेज का CV बना कर दे सकते है , लेकिन अगर आप कोई बड़ी कंपनी में जॉब के अप्लाई कर रहे है या विदेशो में जॉब के अप्लाई कर रहे है तो वह Biodata अलग होता है।
हालांकि आप पहले से जानते है , की Resume में क्या क्या लिखना है –
- आप अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाए और बगल में अपना नाम बड़े अछरो में लिखे और उसके निचे आप जिस पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे है वो , उस पोस्ट को आप अंडरलाइन या हाईलाइट कर ले , जिससे सबसे सामने वाला का पहला ध्यान आपके फोटोज , नाम , और किस पोस्ट के लिए अपने अप्लाई करा है वो पढ़े।
- उसके बाद आप अपना Address ,Date of Birth , Father Name , Mother Name , Contact No. , Email Id , दाल सकते है
- इसके निचे आपके जो भी एजुकेशन की जानकरी होगी वो सभी स्कूल , कॉलेज, उसका नाम और कौन से वर्ष मे , कितने मार्क्स आये वो लिखे
- उसके निचे आपके पास जो भी टेक्निकल स्किल होंगे वो सभी लिखे और आपके जो भी अनुवभ रहे है किसी कार्य के वो सभी अच्छे से लिखे कंपनी नाम , कितने साल आपने काम करा , कब से कब तक .
- इसके निचे बाकि के आप अपने हॉबी , पसंद , ताकत , कमजोरी इत्यादि लिख सकते है ,जो भी आप लिखे ध्यान रहे की आप उनके बारे में अच्छे से बता पाए
- अंत में आप जो भी लिखे उसमे जितने भी सबसे महत्वपूर्ण जितने भी विषय है उन्हें अंडरलाइन या हाईलाइट करना करना न भूले।
विदेशो में जॉब के लिए अप्लाई करते टाइम Resume में ध्यान रखे ये महत्वपूर्ण बाते –
- जब आप बड़े बड़े कंपनियों में या विदेश में जॉब के लिए अप्लाई करते है तो वहाँ पे आपके Resume पहले सेलेक्ट होते है उसके बाद ही आपका इंटरव्यू होता है, उसमे आपको बहुत ध्यान देना होगा की CV अच्छे से बनाये जिस पोस्ट के लिए vacancy है उस पोस्ट को जरूर ऊपर पे लिखे और उसे हाईलाइट या अंडरलाइन कर दे।
- उसके बाद इसमें आप अपने पासपोर्ट की सारी जानकारी जरूर दे , क्योकि विदेशो में आपकी पहचान के लिए ये एक मात्र डॉक्यूमेंट है जिससे सत्यता की जांच होती है , तो इसकी जानकारी जरूर दे।
- इसके बाद सबसे महत्पूर्ण बात अपने बायोडाटा के साथ आपके पास जितने भी ओरिज़िनल डॉक्यूमेंट है उसे स्कैन कर बायोडाटा के साथ जरूर जोड़े , ये करना बेहद जरुरी है जिससे वो आपकी द्वारा दी हुईं साडी जानकारियों का प्रमाण मिल सके ,
- लेकिन यह ध्यान रहे की आप कैसे भी फोटोज न दे जो भी डॉक्यूमेंट आप जोड़े वह साफ़ साफ़ दिखाई दे , निचे आप सीरियल वाइज डॉक्यूमेंट जोड़ सकते है
- बायोडाटा
- एजुकेशन सर्टिफिकेट ( आपने जितनी भी शिक्षा के प्रमाण पत्र है वो सभी )
- अपने जिस भी संश्थान से कोई स्किल सीखा है ,उसकी प्रमाण पत्र
- आपके जिस भी कंपनी में काम करा है ,उसका अनुभव प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- आपकी फोटो ( पासपोर्ट या फुल साइज )
इन सभी डॉक्यूमेंट को एक साथ अटैच कर पीडीऍफ़ फॉरमैट में भेजे ताकि जिससे आपके बायोडाटा सेकेक्ट हो ,उसके बाद इंटरव्यू के लिए आपका चयन हो ,और आपको एक अच्छी जॉब मिले ,
Format – International Standard
- Format: Simple, clean और professional।
- File Format: हमेशा PDF में Save करें।
- Length: 1-2 पेज (Fresher हो तो 1 पेज, experience हो तो 2 पेज तक)
CV बनाने के लिए Free Tools / Websites
- https://www.canva.com/resumes/
- https://zety.com/resume-builder
- https://resume.io/
- https://novoresume.com/
Indian Overseas Placement Agencies (Govt. Approved)
Visit: https://emigrate.gov.in/
यदि आप विदेश में नौकरी पाने के लिए एजेंट का सहारा लेना चाहते है , तो उसमे सत्यापन कर ले , यह Ministry of External Affairs का पोर्टल है। यहाँ से approved agents का पता कर सकते है।
नौकरी खोजने के लिए Social Media Platform का सहारा ले सकते है WhatsApp / Telegram Job Groups (Verified)
- आज के डिजिटल समय में कई Gulf jobs Telegram / WhatsApp Groups होते हैं जहां से आप नौकरी की तलाश कर सकते है , जैसे की –
- Gulf job group , Abroad job , Dubai job group , Eroupe Job ,Etc …
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने बायोडाटा के बारे में जानकारी दी है , की नौकरी खोजते समय आप अच्छा बायोडाटा बनाए ताकि आपका सिलेक्शन में कोई परेशानी न हो ,
ऊपर दि हुई जानकारी शयद आपको मालूम हो ,या शायद आप कुछ और बेहतर जानते तो , आप हमें जरूर बताये कमेंट करे की हमारी यह जानकारी कैसे लगी और क्या है जिन्हे आप साझा कर सकते है , कोई सवाल या इस विषय से संबंधित आपके जो भी विचार है।
इन्हे भी पढ़े –
- गल्फ देश में फ्री वीजा नौकरी 2025: Free visa job in Gulf countries
- Europe :अगर आप यूरोप में नौकरी के लिए सोच रहे है ,तो यह जान ले यूरोप के बारे में
- Gulf AI Jobs 2025: आइए जाने AI Job Scope ,सैलरी, स्किल्स, और करियर की पूरी जानकारी
- E-Visa : ई-वीज़ा से जुडी सभी जानकारी जाने E-visa क्या है ,आवेदन कैसे करे fees कितना लगता है E-visa Check कैसे करे