10वीं/12वीं के बाद बिना डिग्री वाली टॉप Career Options – 2025
आज के आधुनिक समय में हर छात्र का सपना होता है ,एक अच्छा career बनाना, अच्छी नौकरी पाना और आत्मनिर्भर बनना , पर बहुत से छात्र 10वीं या 12वीं करने के बाद किसी कारणवश कॉलेज नहीं जा पाते या फिर वह आर्थिक स्थिति को देखने हुए वह तुरंत इनकम करना चाहते है , ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या डिग्री या उच्य शिक्षा के बिना भी वह अपना एक सफल करियर बना सकते है?
Career After 10th
1. ITI (Industrial Training Institute)
ITI Course 10वीं पास छात्रों के बीच सबसे यह लोकप्रिय विकल्प है। इसमें आप विभिन्न ट्रेड्स जैसे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि में ट्रेनिंग ले सकते हैं।
अवधि: 6 महीने से 2 साल
कॉलेज: सरकारी और प्राइवेट ITI
फीस: ₹1,000 – ₹10,000 प्रति वर्ष
रोजगार: सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में टेक्नीशियन की नौकरी
2 .कंप्यूटर कोर्सेस (Computer Courses)
अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं तो 10वीं के बाद कई कम समय अवधि वाले 1 महीने से 1 साल तक वाले कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं:
- COPA (Computer Operator & Programming Assistant)
- DCA (Diploma in Computer Application)
- Tally with GST
- Basic Computer / MS Office Course
- Graphics & Animation Course
3 .पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Polytechnic Diploma)
पॉलिटेक्निक यह एक तकनीकी डिप्लोमा कोर्स होता है ,जो की आप 10वीं के बाद कर सकते हैं। इसके लिए कई राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम होते हैं आपको वह एग्जाम पास करना होगा तब आपको सरकारी collage मिलेंगे जिससे बहुत ही कम खर्च में कर सकते है।
Popular Branches:
- सिविल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल
- कंप्यूटर साइंस
- इलेक्ट्रॉनिक्स
Diploma Courses Career After 10th:
- Diploma in Computer Application (DCA) offers quick job opportunities in IT and computer-related fields.
- Diploma in Hotel Management opens diverse roles in the growing hospitality industry.
- Nutrition and Dietetics diploma taps into the rising health and wellness market.
- Digital Marketing diploma prepares students for the booming digital economy.
- Event Management diploma equips students to organize and manage large-scale events professionally.
- Fashion Designing diploma develops creative skills for the fashion industry.
- Safety Management diploma focuses on industrial and workplace safety careers.
- Diploma in Pharmacy.
1 . Diploma in Computer Application (DCA) offers quick job opportunities in IT and computer-related fields.
10वीं के बाद डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर सकते हैं, यह कोर्स 6 महीने से 1 साल तक का होता है और इसमें आपको कंप्यूटर के बेसिक से लेकर इंटरमीडिएट लेवल की नॉलेज दी जाती है , इस कोर्स की मदद से आप इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी आईटी की फील्ड में कई सारे जॉब्स के लिए एलिजिबल हो जाते हैं आप इसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर वेब डेवलपर डटा एंट्री ऑपरेटर जैसे जॉब पा सकते हैं अगर आप खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं तो आप साइबर कैफे और कंप्यूटर लैब भी शुरू कर सकते हैं.
2 Diploma in Hotel Management opens diverse roles in the growing hospitality industry.
अगर आप होटल इंडस्ट्री को हॉस्पिटैलिटी में करियर बनाना चाहते हैं तो आप अपनी दसवीं के बाद डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके कर सकते हैं यह एक से दो साल का कोर्स होता है जिसे दसवीं के बाद किया जा सकता है इस कोर्स को करने के बाद आप असिस्टेंट होटल मैनेजर हाउसकीपिंग असिस्टेंट रेस्टोरेंट मैनेजर मेंटेनेंस स्टाफ फ्रंट ऑफिसर मैनेजर जैसे पोस्ट पा सकते हैं इसके साथ ही इसमें आपके career के ग्रो होने का भी अच्छी संभावना रहती है.
3.Nutrition and Dietetics diploma taps into the rising health and wellness market.
हर कोई अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहता है और अपनी डाइट और न्यूट्रिशन को भी ध्यान में रख रहा है ऐसे में एक डाइटिशियन और न्यूट्रिशन की मांग हर जगह है इनका काम लोगों को न्यूट्रिशन और डाइट से जुड़े सलाह देने का है इस प्रोफेशन से जुड़ने पर आप अपनी दसवी के बाद डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डाइट का कोर्स कर सकते हैं यह प्रोफेशन आज के समय में काफी तेजी से बढ़ने वाला प्रोफेशन है
4.Digital Marketing diploma prepares students for the booming digital economy.
आज के समय में डिजिटल सब कुछ चीजें होते जा रही हैं ऐसे में आज के समय में सेल्स और मार्केटिंग भी डिजिटल होता जा रहा है और अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े कोर्स करते हैं तो इन्हें सीखते हैं तो इससे जुड़े डिप्लोमा कोर्सेस आप कर सकते हैं और आप एक अच्छा फील्ड में career बना सकते हैं यह आपको एक अच्छा career बनाने में मदद करेगा इसमें आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी चीजें जैसे ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट सोशल मीडिया मार्केटिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सर्च इंजन मार्केटिंग ईमेल मार्केटिंग जैसी चीजें सिखाई जाती हैं इन सभी चीजों की डिमांड काफी है तो यह आपको एक अच्छा करियर दे सकता है
5. Event Management diploma equips students to organize and manage large-scale events professionally.
आज के समय में Event Management काफी तेजी से बढ़ रहा है, हर कोई अपने इवेंट और प्रोग्राम को अच्छा और बेहतरीन दिखाना चाहता है इसी में इवेंट मैनेजमेंट का एक काम आता है आज के समय में बहुत सारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां आ गई हैं जो आपके बर्थडे शादी या किसी भी तरह के फंक्शंस मैनेज करते हैं और काम करते हैं और वहां के डेकोरेशन लाइटनिंग फूडिंग का इंतजाम इवेंट मैनेजमेंट कंपनी करती है अगर आप इस में career बनाना चाहते हैं तो इवेंट मैनेजर के तौर पर आप भविष्य में खुद का इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी शुरू कर सकते है।
6.Fashion Designing diploma develops creative skills for the fashion industry.
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग अगर आपका इंटरेस्ट फैशन टेक्नोलॉजी में है और आप फैशन टेक्नोलॉजी का फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में career बनाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं इसमें छात्रों को फैशन इंडस्ट्री में सफल career बनाने के लिए आवश्यक स्किल्स सिखाया जाता है इस कोर्स में छात्रों को कपड़ों के डिजाइन पेंटिंग कटिंग सिलाई बुनाई प्रिंटिंग लेदर वर्क डिजाइन आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है इसको करने के बाद आप फैशन डिजाइनिंग पैटर्न मेकर टेक्सटाइल टेक्नोलॉजिस्ट फैशन बायर क्वालिटी कंट्रोल आदि जैसे विभिन्न जॉब रोल पा सकते हैं
7. Safety Management diploma focuses on industrial and workplace safety careers.
डिप्लोमा इन सेफ्टी मैनेजमेंट अगर आप अपना career सेफ्टी इंस्पेक्टर सिक्योरिटी इंचार्ज जैसे पोस्ट के तौर पर शुरू करना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा इन सेफ्टी मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स में आपको इंडस्ट्रियल सेफ्टी कमर्शियल और रेजिडेंशियल सेफ्टी आदि के बारे में सिखाया जाता है और इस कोर्स को करने के बाद आप इंडस्ट्रीज में सेफ्टी इंस्पेक्टर सिक्योरिटी इंचार्ज के तौर पर जुड़ सकते हैं
8 .Diploma in Pharmacy
डिप्लोमा इन फार्मेसी अगर आपका इंटरेस्ट दवाइयों पर है और आप मेडिकल की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा इन फार्मेसी का कोर्स कर सकते हैं, 2 साल के इस डिप्लोमा को आप अपनी दसवीं के बाद भी कर सकते हैं इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप फर्मेस्ट और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और कई सारे फार्मा से जुड़े पदों के साथ career को शुरू कर सकते हैं.
इन्हे भी पढ़े –
- Skill India Free Course Registration 2025: कोर्स सिखने के साथ 8000 प्रतिमाह पाए और नौकरी भी ,इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाए
- 10th के बाद ITI करें या Diploma – कौन सबसे बेहतरऔर कौन गलत विकल्प है?
- Work From Home Job Data Entry 10th Pass Apply Now Earn 500 Daily
- Government Job vs Private Job – 2025 के बाद कौन सा जॉब अच्छा रहेगा ?
निष्कर्ष –
इस पोस्ट में हमने दशवी के बाद बिना इंटर किये आप करियर में अच्छे के लिए आप कौन कौन से कोर्स कर सकते है , वह बताने की कोशिश करा है , हमे उम्मींद है की आपको यह जानकारी पसंद आया हो , आगे आपके कुछ सवाल या विचार हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करे।
आपके लिए कुछ सवाल जिसका जवाब हमे कमेंट बॉक्स में दे –
सवाल 1 . आपके हिसाब दशवी के बाद ITI या Diploma कौन सा करना उचित है ,
उत्तर –
Join WhatsApp Channel |
Click Here |
Join Telegram Channel |
Click Here |