WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E-Visa : ई-वीज़ा से जुडी सभी जानकारी जाने E-visa क्या है ,आवेदन कैसे करे fees कितना लगता है E-visa Check कैसे करे

What is an E-Visa? ई-वीज़ा क्या है?

E-Visa : यह एक Electronic Visa है , जिसमे आपके सभी डिटेल्स सुक्षित रहते है ,आप इसे कही से भी निकल सकते है , यह ऐसा डॉक्यूमेंट है जो विदेशी यात्रियों को किसी देश में प्रवेश की अनुमति देती है। यह वीज़ा का ही डिजिटल स्वरुप है जो जिसे आप कही से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और E-Visa  बनने के बाद आपको अपने ईमेल पर E-Visa भेज दिया जाइएगा , जिसका आप प्रिंट आउट निकाल अपने साथ कही भी लेकर जा सकते है. 

 E-Visa Benifit : ई-वीसा की विशेषताएं

ई-वीज़ा की की निम्नलिखित विशेषताएं है –

  • इस वीज़ा को अप्लाई करने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है , आप कही  से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , E-visa  बनने के बाद आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा जिसे आप प्रिंट सकते है।
  • E-visa एक लाने का उद्देश्य है की ,लोगो को आसानी हो  कम समय लगे लोगो को ज्यादा इंतज़ार न करना  पड़े ,पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिल सके।
  • E-visa बनाने की प्रकिया में 3 – 7 दिनों का समय लग सकता है ,आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है, इस वीज़ा में आपके सभी जानकारी सुरक्षित होंगे आपके फोटोज , फिंगर प्रिंट इत्यादि।

Types of E-Visa : E-Visa के प्रकार 

  1. Tourist E-Visa-टूरिस्ट वीजा
    – जिन्हे विदेश घूमने जाना हो वो टूरिस्ट वीज़ा के अप्लाई करते है।
  2. Business E-Visa-व्यवसायिक ई-वीज़ा 
    –इस वीज़ा को वैसे लोग अप्लाई करते है जिनका उद्देश्य  विदेश में अपना बिज़नेस करना हो  .
  3. Medical E-Visa- चिकित्सा ई-वीज़ा 
    – इस वीज़ा को अप्लाई करने का उद्देश्य मेडिकल जाँच है जिन्हे भी मेडिकल से सम्बंधित समस्या है वैसे लोग इस वीज़ा के लिए आवेदन करते है।
  4. Transit E-Visa-ट्रांजिट ई-वीज़ा 
    – यह वीज़ा उनके लिए है जिनका हवाई यात्रा के दौरान किसी दूसरे  देश से गुजरने के लिए, अगर किन्ही को बीच में किसी देश में ठहरने का प्लान है तो ऐसे में वह ट्रांजिट वीज़ा के लिए अप्लाई करते है।
  5. Student E-Visa: स्टूडेंट ई-वीज़ा 
    – अध्ययन या प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए (कुछ देशों में)।

E-Visa Document – ई-वीज़ा के लिए जरूरी दस्तावेज

  1.  पासपोर्ट कम से कम 6 महीने वैधता तथा पेज में कुछ खाली पृष्ठ)
  2. पासपोर्ट साइज फोटो (बैकग्राउंड सफेद)
  3. यात्रा की जानकारी (जैसे टिकट और होटल बुकिंग)
  4. आवेदन पत्र 
  5. ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

कुछ देशों में अतिरिक्त दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं, जैसे:

  • जॉइनिंग लेटर इनविटेशन लेटर ( बिजनेस या मेडिकल वीजा के लिए)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • COVID-19 के दौरान टीकाकरण प्रमाण पत्र

E-Visa Applocation Process- ई-वीज़ा आवेदन करने की प्रक्रिया

1 . सबसे पहले तो अपने सभी डॉक्यूमेंट को एकत्रित कर  स्कैन कर ले उसके बाद  संबंधित देश की आधिकारिक ई-वीसा वेबसाइट खोलें। उदाहरण के लिए, भारत के लिए: https://indianvisaonline.gov.in

2 .ऑनलाइन आवेदन करे अपनी सभी  व्यक्तिगत जानकारी, यात्रा विवरण और पासपोर्ट जानकारी अच्छे से भरे। 

3 .सभी जानकारी भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे  जैसे की – पासपोर्ट की स्कैन कॉपी, फोटो, एयर टिकट, होटल बुकिंग आदि।

4 . आवेदन करते समय  आपको अंतिम में  फीस जमा करना होगा जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते है। 

5 . आवेदन फाइनल जमा करने के बाद 3 से 5 दिन का समय लग सकता है फाइनल आवेदन स्वीकृत होने पर वीजा  आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर भेज  दिया जाइएगा, जिसका आप प्रिंट आउट निकल कर यात्रा के समय साथ ले जाए ताकि इमीग्रेशन अधिकारी चेक कर सके। 

आइए जाने किन – किन देशों में ई-वीज़ा  मिलता है?

वर्तमान में ऐसे बहुत से देश है जो ई-वीसा प्रणाली अपनाते हैं , लेकिन ध्यान दे सभी देश के नियम कानून अलग अलग है, इनमें कुछ प्रमुख देश हैं:

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया (ETA)
  • तुर्की
  • यूएई
  • सिंगापुर
  • श्रीलंका (ETA)
  • कंबोडिया
  • थाईलैंड
  • न्यूजीलैंड
  • अजरबैजान
  • केन्या
  • इथियोपिया

E-Visa: ई-वीसा से जुड़ी सावधानियां

  1. केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें, फर्जी वेबसाइटों से बचें।
  2. सही जानकारी भरें, गलत जानकारी से वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
  3. यात्रा तिथि से पहले वीजा प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
  4. प्रिंटेड कॉपी हमेशा साथ रखें।
  5. ई-वीसा का गलत उपयोग न करें – जैसे पर्यटन वीजा पर नौकरी करना।

नौकरी के लिए महत्वपूर्ण –

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है , तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करे जहाँ आपसे  सभी जानकारी मांगे जाते है साथ में आवेदन शुल्क 100 रुपया देना होगा ,यह भर्ती मैनपावर कंपनी के माध्यम से किया जाएगा

जहाँ आपके आवेदन को विभिन्य कंपनियों में भेजा जाएगा ,आपकी योग्यता के अनुसार जिस भी कंपनी में आपका चयन होगा ,वहाँ आपको  इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ,यदि आप योग्य पाए जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे 

Abroad Job vacancy Apply Now 2025 : Important Links 

Apply Now Click here 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने इ – वीज़ा के बारे में बताया हमे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आया हो , अगर आपके कुछ सवाल हो या विचार हो तो कमेंट में साझा कर सकते है 

इन्हे भी पढ़े – 

 

 

 

 

 

Join WhatsApp Channel
 Click Here
Join Telegram Channel
 Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top