WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E-Passport : आइए जाने ई-पासपोर्ट क्या है ? इससे सम्बंधित विस्तृत जानकारियाँ

 E-Passport : ई-पासपोर्ट क्या है?

आइये जाने E-passport  के बारे में हालांकि आप पासपोर्ट के बारे में तो जानते ही होंगे , यह एक ऐसा डॉक्युमेंट है जिससे विदेशो में यात्रा के दौरान जरुरत पड़ती है जिसमे यह डॉक्यूमेंट देश की नागरिकता दर्शाता है ,और अन्य सरकारी कामो में भी किया जाता है , पासपोर्ट के बिना आप अंतरास्ट्रीय यात्रा नहीं कर सकते है यह एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट है ,

आज के आधुनिक युग में डिजिटल की झेत्र में काफी तेज़ी से जा रहे है , इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन है ई-पासपोर्ट (e-Passport)। यह एक ऐसा पासपोर्ट है जो पहले के  पासपोर्ट से कहीं अधिक सुरक्षित, स्मार्ट है। इसलिए इस पोस्ट में जानेंगे पासपोर्ट के ही नए स्वरुप ई-पासपोर्ट (e-Passport) के बारे में। 

ई-पासपोर्ट (e-Passport) एक ऐसा पासपोर्ट होता है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाया गया है , इस  चिप में पासपोर्टधारी की व्यक्तिगत और बायोमैट्रिक जानकारी को डिजिटल रूप में संग्रहीत किया गया है । इसे बायोमैट्रिक पासपोर्ट भी कहा जाता है। ई-पासपोर्ट को इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन – International Civil Aviation Organization(ICAO) के मानकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

इसमें दिया गया  चिप पासपोर्ट के पिछले कवर में होता है , और यह एक विशेष स्कैनर मशीन के द्वारा पढ़ा जा सकता है । यह चिप 64 KB तक की जानकारी स्टोर करता है , जिसमें व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट संख्या, फोटो, हस्ताक्षर, फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतलियों (आईरिस) की स्कैनिंग शामिल  है।

 Features of an E-Passport ई-पासपोर्ट की तकनीकी विशेषताएँ-

  1. इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप –इसमें  पासपोर्ट के पिछले कवर में लगी चिप में सभी डाटा संरक्षित होता है।

  2. बायोमैट्रिक जानकारी – फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन को भी चिप में डाला जाता है जिससे पासपोर्टधारी की पहचान में कोई गलती की गुंजाइश न हो ।

  3. डिजिटल सिग्नेचर –इस  चिप में दर्ज जानकारी डिजिटल सिग्नेचर से सुरक्षित रहता  है। 

  4. मशीन रीडेबल ज़ोन (MRZ) – पासपोर्ट के निचले हिस्से में विशेष कोड होता है जो मशीन द्वारा पढ़ा जाता है।

Difference Between Passport and E-Passport पासपोर्ट और ई -पासपोर्ट में अंतर –

Passport E-Passport
पासपोर्ट में फ्रॉड की संभावना अधिक है  ई-पासपोर्ट में फ्रॉड की संभावना अत्यंत काम है 
इसमें नकली पासपोर्ट की आशंका हो सकता है  इसमें नकली पासपोर्ट की आशंका नहीं है 
सुरक्षा स्तर सीमित अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकें
पहचान सत्यापन मैन्युअल है  पहचान सत्यापन बायोमैट्रिक स्कैनिंग से है 

Launch of E-Passports in India, भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत

भारत सरकार ने ई-पासपोर्ट की शुरुआत वर्ष 2022 में की थी ,पहले चरण में लगभग 20,000 ई-पासपोर्ट जारी किए गए थे, जिनमें राजनयिक (Diplomatic) और सरकारी अधिकारियों को ही सिर्फ प्राथमिकता दी गई, लेकिन मार्च 2025 के बाद से सभी को ई-पासपोर्ट ही दिए जा रहे है , जिसमे  इलेक्ट्रॉनिक चिप लगा होगा। 

How to Apply for an E-Passport in India? ई पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे 
  • ई पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आवश्यक दस्तावेज तैयार कर ले जैसे की , फोटो ,पहचान पत्र , निवास प्रमाण पत्र इत्यादि। 
  • उसके बाद ऑनलाइन आप आवेदन कर सकते है , उसके लिए आधिकारिक वेबसाइट  passportindia.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भरें। 
  • आपको दिए गए दिन और समय पर  पासपोर्ट सेवा केंद् जाकर अपनी बायोमैट्रिक जानकारी देनी होगी (फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन, फोटो)।
  • आपके सभी दस्तावेजों की जाँच सत्यापन होने के बाद पासपोर्ट आपके पते पर पंहुचा दिया जाइएगा। 
Benefits of an E-Passport  – ई-पासपोर्ट के लाभ
  • ई-पासपोर्ट के चिप में मौजूद डेटा डिजिटल रूप से साइन किया हुआ होता है जिसे कोई भी व्यक्ति बदल नहीं सकता, यह सुरक्षित पासपोर्ट है 
  • समय की बचत चूंकि स्कैनिंग कुछ ही सेकंड में हो जाती है, तो  यात्रियों को लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ता।
  • पासपोर्ट में छेड़छाड़ की संभावना होती है, लेकिन ई-पासपोर्ट में यह लगभग यह असंभव है। यह सभी देशो में मान्य है। 

निष्कर्ष –

इस पोस्ट में हमने ई पासपोर्ट के बारे में बताया है हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपके कुछ सवाल या विचार हो तो कमेंट में जरूर साझा करे 

इन्हे भी पढ़े –

आपके लिए कुछ सवाल जिसका जवाब कमेंट बॉक्स में दे –

सवाल 1 . E-Passport भारत में कब से लागु हुआ है ?

जवाब –

सवाल 2 .अगर आपके पास पुराना वाला ही Passport है तो  क्या लगता है आपको E-Passport बनवाना चाहिए ?

उत्तर –

Join WhatsApp Channel

 Click Here

Join Telegram Channel

 Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top