WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Passport Related Information : आइए जाने पासपोर्ट से संबधित जानकारियाँ विस्तार पूर्वक

Passport : पासपोर्ट क्या है

आइए जाने पासपोर्ट Passport के बारे में जब भी आप  Travel के  लिए देश से कही बाहर जाते है तो आपको पासपोर्ट की आवश्कता पड़ती है इसलिए यहाँ हम पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियाँ जानेगे।

पासपोर्ट एक ऐसा travel डॉक्यूमेंट है जो किसी देश की गोवेर्मेंट अपने नागरिको को देती है ये डॉक्यूमेंट इंटरनेशनल ट्रेवल के उद्देश्य उस व्यक्ति की पहचान और नागरिकता को दर्शाता है , इसका उपयोग सरकारी कार्यो में भी किया जाता है ,

Type Of Passport :पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है

पासपोर्ट मुख्यतः तीन प्रकार के होते है –

1 .सामान्य पासपोर्ट (Ordinary Passport )

यह नीले रंग का होता है ,जो आम नागरिको को अंतरास्ट्रीय यात्रा के लिए दिया जाता है ,जिसमे मुख्यतः घूमने पढ़ाई करने या व्यवसाय के लिए दिया जाता है ,यह पासपोर्ट आपको आसानी से उपलब्ध हो जाइएगा।

 

2 . आधिकारिक पासपोर्ट ( Official Passport )

यह पासपोर्ट सफ़ेद रंग का होता है , जिसमे सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है उनके सरकारी काम से सम्बंधित  विदेश यात्रा के लिए  ,यह पासपोर्ट आमलोग अप्लाई नहीं  कर सकते।

3 . राजयनिक पासपोर्ट ( Diplometic Passport )

यह पासपोर्ट मेहरुं रंग का होता है , जिसमे पासपोर्ट उन सरकारी अधिकारियों को दिया जाता है जो विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जैसे कि राजनयिक, सांसद आदि।

Required Document : पासपोर्ट बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज  होने चाहिए-

पासपोर्ट बनाने के आपको निम्लिखित दस्तावेज की जरुरत होते है  –

  1. पहचान पत्र  (जैसे – आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र , पैन कार्ड )
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. अन्य डॉक्यूमेंट आवश्कता अनुसार (जैसे-बिजली बिल , राशन कार्ड या यदि 18 वर्ष से कम हो तो जन्म प्रमाण पत्र )

Passport Application Process : पासपोर्ट की आवेदन प्रकिया क्या है

1. ऑनलाइन आवेदन करे :
  • सबसे पहले Passport Seva Portal पर जाएं।

  • अपना एक नया अकाउंट  बनाएं और लॉगिन करें।

  • “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport” पर क्लिक करें।

  • दिए गए सभी आवश्यक विवरण को  भरें और फॉर्म सबमिट करें।

  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट बुक कर  और आवेदन शुल्क जमा करना होगा ।

  • दिए गए अपॉइंटमेंट तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पासपोर्ट कार्यालय पर जाएं और आवश्यक दस्तावेज़ साथ ले जाएं।
  • उसके बाद आपके आवेदन  और दस्तावेज़ों की जांच के बाद पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है,
  • पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में अगर आपका रिकॉर्ड साफ सुथरा हो तो आपको यह पासपोर्ट 7 से 21 दिन में मिल जाएगा
  • पासपोर्ट अप्लाई करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होना  जैसे की आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए ,

 

Passport Apply Fees: पासपोर्ट आवदेन शुल्क

पासपोर्ट आवेदन शुल्क सामन्यः 1500 से 2000 लगता है यदि पासपोर्ट तत्काल चाहिए तो 3500 से 4000 ,हालांकि शुल्क समय-समय पर बदल सकता है। नवीनतम जानकारी के लिए Passport Seva वेबसाइट देखें।

Passport Validity : पासपोर्ट की वैधता

पासपोर्ट की वैधता सामान्यतः 10  वर्षो तक की है लेकिन यदि कोई 18 वर्ष से काम है तो उसकी पासपोर्ट की वैधता 5 साल तक रहता है।

यदि आपकी पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो जाती है तो आपको ऐसे फिर से रिन्यूअल करवाना होगा जिसमे आपको रिन्यूअल शुल्क देना होगा  , या कुछ केश में आपको फिर से अप्लाई करना होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको पासपोर्ट से सम्बंधित जानकारियाँ दी है यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो या आपके पास कुछ सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताए

इन्हे भी पढ़े –

आपके लिए कुछ सवाल जिसका जवाब कमेंट बॉक्स में दे –

सवाल 1 . Passport बनवाते समय क्या पुलिस  verification होता है    ?

जवाब –

सवाल 2 .पासपोर्ट  आवेदन करने बाद कितने दिनों तक  का समय लगता है पासपोर्ट बनने में ?

उत्तर –

Join WhatsApp Channel

 Click Here

Join Telegram Channel

 Click Here

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top