10वीं पास क्या विदेश में जॉब कर सकते है | 10th pass Videsh me Job

विदेश में जॉब करने के लिए जरुरी नहीं की आपकी क्वालीकेशन बहुत ज्यादा हो यदि आप 10वीं  कझा तक पढ़ाई करी है, तब भी आपको विदेश में जॉब मिल सकता है। आज के आर्टिकल मे हम जानने वाले है की Videsh me Job Kaise Paye क्यों की आज विदेश मे जॉब करना बहुत सारे लोग का सपना होता है देश से बाहर जॉब करने का क्यों की विदेश मे पैसा ज्यादा मिलते है उनके देश के तुलना मे तो आज हम आप को वो सारी जानकारी विस्तार मे बताने वाले है

आज के समय में अच्छी सैलरी वाली जॉब करने  सबकी रहती  है लेकिन वैसे लोग जो सिर्फ दशवी कझा तक ही पढ़ाई की है उन लोगो को जॉब मिलने में काफी मुस्किले आते है लेकिन ऐसा नहीं है की कम पढ़े लिखे लोगो के लिए जॉब की कमी है उनके लिए भी आज के समय में काफी जॉब है और अगर बात करे विदेश की तो वहां भी जॉब है। तो आज हम बनाते वाले है की अगर आप 10वीं भी कर चुके है तो आप कैसे विदेश मे जॉब कर प सकते है और आप कोई  कोर्स भी नहीं कीये हो तो भी आप जॉब पा सकते  है  और साथ मे और  क्या क्या जरुत होता है वो सारी जानकारी आप को बताने वाले है जिसके लिए आप को हमारे साथ लास्ट  तक बने रहे ।

विदेश मे 10वीं के बाद कौन  सी जॉब मिलेगी –

बहुत लोग सोचते है की हमारे पास उच्य शिझा नहीं है या कोई डिग्री नहीं है तो वह बाहर के देशो में जॉब के लिए नहीं जा सकते है , तो आपको बता दे कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है विदेशो में 10 वी पढ़े या बिना पढ़े लिखे लोगो के लिए भी जॉब वैकन्सी आती है ,हा अगर आपके पास कोई स्किल है अनुभव है तो और बहुत अच्छी बात है आपको आसानी होगी जॉब मिलने में , जैसे की गल्फ देशो में लगातार इनलोगो के लिए वैकन्सी निकलते रहते है , जैसे दुबई ,ओमान , सऊदी अरब बहरीन आदि।

1 .भवन निर्माण के कार्य –

आप जानते होंगे की आज के समय में  काफी ऊंची ऊंची इमारते बन रही  है , विदेशो मे वहां के स्थानीय लोग धूप में मेहनत वाले कार्य  करना पसंद नहीं करते है  , इसलिए वे लोग काम पैसे देकर बाहर देश से लोगो को बुला कर काम करवाते है इसके लिए कोई डिग्री की मान्य नहीं होता है , ऐसे बहुत सारे गल्फ देश है जिसमे काफी मात्रा में लोगो की वैकेंसी निकलते  है आप वहां अप्लाई कर सकते है।

2.फैक्ट्री में कार्य –

विदेश में बहुत बड़े बड़े फैक्ट्री होते है जो शायद उतने बड़े आपके देश में न हो ,जितने भी बड़े बड़े फैक्ट्री होते है वहा लोगो की जरूरत  होते है यहाँ पर  आपको काम  मिल जाइयेगे बिना आपसे कोई डिग्री माँगे वस आपको यह देखना होगा की कौन से ऐसे देश है जहाँ इस प्रकार की वैकेंसी निकलती है। 

3. रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य –

रोड का कार्य  के लिए जहाँ वैकेंसी निकलती है जिसकी योग्यता 10 वी कझा तक मांगी जाती है या हेल्पर में वैकैंसी आती है तो आप वहा अप्लाई कर सकते है , देखा जाए तो यह धुप में करने वाले कार्य है जितने आपको गर्मी में काम करना सकता है या उस देश के मौशम के अनुशार ,यह सभी काम हार्ड वर्क है जिसमे आपको फिज़िकली फिट रहना होगा तभी आप काम के लिए चुने जायेगे।

4. ड्राइवर का काम –

गल्फ के देशो में यह वैकेंसी हमेशा आते है जिसमे की आपसे कोई डिग्री नहीं मागि जाती है बस आपको ड्राइविंग का नॉलेज और सर्टिफिकेट होना चाहिए साथ में एक्सप्रिएंस भी अगर आपके है तोह आप ापल्य कर सकते है , और इस जॉब में  सैलरी भी अच्छी रहती है।

5.साफ सफाई कार्य हेतु –

विदेशो में साफ सफाई के लिए भी वैकन्सी निकलती है जिसमे आपकी योग्यता 10  वी तक होती है आप उसमे भी अप्लाई कर सकते है।

विदेशो में आपको काम करने के साथ  साथ  बहुत सी सुबिधा भी मिलती है ,जैसे की आपको रहना खाना दिया जाता है साथ में  आपके हेल्थ से संबधित कोई समस्या हो तो उसके लिए भी आपको सुबिधा दी जाती है।

अब बात आती है आपको पता कैसे चलेगा की विदेश में कहाँ वैकेंसी  आयी है और किस पोस्ट के लिए उसमे  क्या योग्यता है क्या क्या उसमे योग्यता मांगी जा रही है। 

  • ऑनलाइन या  अख़बार का सहर ले सकते है जिसमे वैकन्सी की जानकारी दी जाती है आप वह अपने स्तर से जाँच कर उसमे अगर आपके योग्यता के अनुसार जॉब की वैकन्सी आयी है तो अप्लाई कर सकते है , उसमे जैसे जैसे प्रॉसेस बताया गया है वैसे अप्लाई कर सकते है।
  • जॉब लगवाने वाली कंपनी का सहारा ले सकते है ,अगर आप डायरेक्ट इनके ऑफिस में जाकर पता कर सकते है की क्या आपकी योग्यता के अनुसार कोई जॉब वैकन्सी आयी है ,अगर आई होगी तो उसमे आप देख सकते है ,इन कंपनियों के पास हमेशा बहुत सारे वैकन्सी आते रहते है यहाँ आपका काम भी जल्दी हो जाइएगा और आपको उतना ज्यादा भाग दौड़ भी नहीं करना पड़ेगा आपका काम कम समय में हो जायेगा।

हमें आशा है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपके पास इस विषय से सबंधित कोई सवाल हो या कोई अनुभव तो हमें साझा कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top